UP Weather Today: यूपी में तेज हवा के साथ आंधी चलने के आसार, धूप के साथ चढ़ेगा पारा, आज ऐसा रहेगा मौसम

UP Weather Today: यूपी में तेज हवा के साथ आंधी चलने के आसार, धूप के साथ चढ़ेगा पारा, आज ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Advertisement
UP Weather Today: यूपी में तेज हवा के साथ आंधी चलने के आसार, धूप के साथ चढ़ेगा पारा, आज ऐसा रहेगा मौसमतापमान में मामूली वृद्धि के संकेत भी दिए हैं. (Photo-Kisan Tak)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है. पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही मौसम शुष्क बना रहता है. मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट के साथ ही बारिश की संभावना जताई है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार यानी 23 फरवरी को लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा, उन्नाव, अमेठी और अयोध्या सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलेगी. लेकिन इसके बाद गर्मी का भी असर देखने को मिलने लगेगा। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव को निष्क्रिय होने के चलते दिन के तापमान में मामूली वृद्धि के संकेत भी दिए हैं.

इन जिलों में तेज हवा चलने की संभावना

मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 23 और 24 फरवरी को लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि राजधानी लखनऊ, कानपूर, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, सहित कुछ अन्य जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं, वहीं प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर सहित कुछ जिलों में ओले गिरने की भी संभावना है, शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज से धूप तेज हो सकती है और प्रदेश में अधिकतम तापमान बढ़ सकता है, जिससे लोगों को दिन के वक्त गर्मी का एहसास हो सकता है.

आज आपके जिले का तापमान

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

ये भी पढ़ें-

Weather News Today: पहाड़ों पर जारी रहेगी बर्फबारी, कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना

किसान की मौत का मामला गरमाया, संयुक्त किसान मोर्चा ने मांगा गृहमंत्री अमित शाह का इस्‍तीफा 

 

POST A COMMENT