साल 1988 में भारत का पहला मिनी ट्रैक्टर पेश करने वाली कंपनी 'कैप्टन ट्रैक्टर्स' तेजी से अपने पैर फैला रही है. कैप्टन ट्रैक्टर्स ने आधिकारिक तौर पर अर्जेंटीना में कारोबार शुरू कर दिया है, जो इसकी वैश्विक विकास रणनीति में एक बड़ा कदम है. कंपनी ने अर्जेंटीना के लास वरिलास स्थित कृषि मशीनरी निर्माता VIALCAM S.A. (GROSSPAL) के साथ साझेदारी में देश में सेल्स ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं.
इस पार्टनरशिप को मजबूत करने के लिए कैप्टन ट्रैक्टर्स टीम ने अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो अगस्टिन काउसिनो और कृषि अताशे मारियानो बेहरान से मुलाकात की है. इस मुलाकात में कैप्टन ट्रैक्टर्स ने व्यापारिक संबंधों को सुविधाजनक बनाने में नई दिल्ली स्थित अर्जेंटीना के दूतावास के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस बैठक के दौरान अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के महाप्रबंधक, वैभव कवले और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के वरिष्ठ प्रबंधक, आर्यन पारेख ने अर्जेंटीना में कैप्टन ट्रैक्टर्स की पहुंच बढ़ाने और व्यापार करने में आसानी से जुड़ी चुनौतियों पर राजदूत से सहयोग मांगा. इसके अलावा उन्होंने सरकार के नेतृत्व वाली परियोजनाओं और टेंडरों में भाग लेने में कंपनी की रुचि पर भी जोर दिया. कैप्टन ट्रैक्टर्स के मुताबिक, यह विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल' के विजन के अनुरूप है, जो वर्ल्ड क्लास कृषि उपकरण बनाने और वैश्विक स्तर पर कंपीट करने की भारत की क्षमता को प्रदर्शित करता है.
बता दें कि अर्जेंटीना से पहले कैप्टन ट्रैक्टर्स ने यूरोप, उत्तरी अमेरिका और अफ्रीका के प्रमुख बाजारों में विस्तार कर चुकी है, जिससे वैश्विक स्तर पर इसकी मजबूत उपस्थिति बनी हुई है. क्वालिटी और विश्वसनीयता के लिए इसकी प्रतिष्ठा ने रणनीतिक साझेदारी और सहयोग को बढ़ावा दिया है, जिससे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय प्रभाव को और मजबूती मिली है.
इस रणनीतिक विस्तार के साथ, कैप्टन ट्रैक्टर्स का लक्ष्य है कि अर्जेंटीना के किसानों को हाई क्वालिटी वाले, किफायती और लागत प्रभावी कृषि समाधान प्रदान कर सके. साथ ही भारत और अर्जेंटीना के बीच व्यापार संबंधों को और मजबूत करना भी इसका मकसद है.
गौरतलब है कि कैप्टन ट्रैक्टर्स ने भारत का पहला मिनी ट्रैक्टर 1998 में पेश किया था. ये भारत का पहला 100% स्वदेशी मिनी ट्रैक्टर था. जी.टी. पटेल और एम.टी. पटेल इस कंपनी की यात्रा सबसे छोटे एचपी ट्रैक्टर के साथ शुरू की थी. इस कंपनी को 9 राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-
खेती से निकले अपशिष्ट से किसानों की होगी कमाई, इस ऊर्जा कंपनी ने उठाया जिम्मा
IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने तैयार किया 'लाल समुद्री घास' से स्वदेशी स्पंज! 2 मिनट में रुक जाएगा खून
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today