Best Mini tractors: Massey के ये मिनी ट्रैक्टर हैं बड़े कमाल, 5 लाख रुपये से कम कीमत में करेंगे खेती-बागवानी के पूरे काम

Best Mini tractors: Massey के ये मिनी ट्रैक्टर हैं बड़े कमाल, 5 लाख रुपये से कम कीमत में करेंगे खेती-बागवानी के पूरे काम

Mini tractors: छोटे ट्रैक्टर के बढ़ते इस्तेमाल और उपयोग से बाजार में इनके लिए बड़ा मार्केट तैयार हो गया है जिसमें हर ट्रैक्टर कंपनी अपने छोटे ट्रैक्टर उतार रही है. Massey Ferguson के भी कई मिनी ट्रैक्टर हैं जिनकी पावर 24HP से शुरू है और कीमत भी काफी कम है. ये ट्रैक्टर खेती और बागवानी के कामों के लिए बेस्ट हैं.

Advertisement
Best Mini tractors: Massey के ये मिनी ट्रैक्टर हैं बड़े कमाल, 5 लाख रुपये से कम कीमत में करेंगे खेती-बागवानी के पूरे कामबेस्ट मिनी ट्रैक्टर

बाग-बगीचे, फल-सब्जियों के बागान या फिर मॉडर्न तरीके से खेती करने वालों के लिए मिनी ट्रैक्टर ज्यादा उपयोगी है और इसलिए बीते कुछ साल से इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. अगर आपको भी एक मजबूत लेकिन छोटा ट्रैक्टर खरीदना है तो मार्केट में कई मिनी ट्रैक्टर मिल रहे हैं. मिनी ट्रैक्टर में 20 से 30HP तक की पावर होती है लेकिन मजबूत इंजर और शानदार RMP की बदौलत ये खेती के सारे काम कर सकते हैं. मिनी ट्रैक्टर में Sonalika, Swaraj, Mahindra, John deere के अलावा मैसी के ट्रैक्टर हैं. आज जानिए Massey Ferguson ब्रांड के 3 मिनी ट्रैक्टर मॉडल, उनके फीचर और कीमत क्या है. 

Massey Ferguson 30 DI Orchard Plus

  • जैसा कि नाम से ही पता चलता है, ये ट्रैक्टर बागों के लिए खासतौर पर डिजायन किया गया है. इस ट्रैक्टर में 30 HP की पावर है. 2 सिलेंडर के साथ 1670 cc का इंजन है जिससे 1000 RPM और 1500 ERPM जेनेरेट होती है
  • इसमें सिंगल क्लच सिस्टम है जिससे इसे चलाना आसान है, साथ ही इसमें मैन्युल स्टेयरिंग, एक्सपेंडेबल मैकेनिकल ब्रेक है. इसकी हाइड्रॉलिक कैपेसिटी 1100 किलोग्राम है. इस ट्रैक्टर के साथ कल्टीवेटर, रोटावेटर और प्लॉओ के साथ प्लांटर और दूसरे उपकरण आसानी से चलाये जा सकते हैं.
  • ट्रैक्टर को बागबानी के अलावा गेंहू, धान और गन्ने की खेती में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ट्रैक्टर में टूल्स, हुक, टॉप लिंक, कैनोपी , ड्रॉअर हिच और बंपर जैसे अटैचमेंट भी साथ में मिलेंगे.कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर को 5.40 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.

MF 6026 MaxPro

ये मैसी का सबसे छोटा लेकिन दमदार ट्रैक्टर है जिसमें 26 hp है. ट्रैक्टर में 1318 cc के साथ 3 सिलेंडर का इंजन लगा है. इसमें सिंगल क्लच और पार्शल कॉन्सटेंट मैश गेयर बॉक्स है जिसमें 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गेयर हैं. इसमें पावर स्टेयरिंग है और मल्टी डिस्क ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं. ट्रैक्टर में 3 पॉइंट लिंकेज और कंट्रोल है, ड्राफ्ट और ऑटो सेंस पोजिशन और रिस्पॉन्स फीचर है इसकी लंबाई 2960 mm, चौड़ाई 1100 mm और ऊंचाई 1315 mm है. ट्रैक्टर का व्हील बेस 1550 mm और वजन 990 किलोग्राम है. ट्रैक्टर में 23 लीटर तेल आ सकता है.

ये भी पढ़ें:Used Tractor: जानिए कहां से खरीद सकते हैं पुराने ट्रैक्टर और कौन से ब्रांड के ट्रैक्टर की रीसेल वैल्यू है सबसे ज्यादा?

MF 5225

इस मिनी ट्रैक्टर में 24 hp की पावर है. इसमें 1290 cc के साथ 2 सिलेंडर का इंजन लगा है. इसमें सिंगल क्लच और पार्शल कॉन्सटेंट मैश गेयर बॉक्स है जिसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गेयर हैं. इसमें मैनुअल स्टेयरिंग है और मल्टी डिस्क ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं. ट्रैक्टर में 3 पॉइंट लिंकेज और कंट्रोल है. इसकी लंबाई 2770 mm, चौड़ाई 1085 mm है. ट्रैक्टर का व्हील बेस 1578 mm और वजन 1115 किलोग्राम है. ट्रैक्टर में 27.5 लीटर तेल आ सकता है. इसके फ्रंट टायर का साइज 13.33 cm x 35.56 cm (5.25 x14) और रियर टायर का साइज  21.08 cm x 60.96 cm (8.3X24) है. इसकी हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम है. 
 

   

POST A COMMENT