Used Tractor: जानिए कहां से खरीद सकते हैं पुराने ट्रैक्टर और कौन से ब्रांड के ट्रैक्टर की रीसेल वैल्यू है सबसे ज्यादा?

Used Tractor: जानिए कहां से खरीद सकते हैं पुराने ट्रैक्टर और कौन से ब्रांड के ट्रैक्टर की रीसेल वैल्यू है सबसे ज्यादा?

Old tractor sale: कार , बाइक और मोबाइल फोन की तरह अब पुराने ट्रैक्टर्स का मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है. नया ट्रैक्टर लेने का बजट नहीं तो किसान कम कीमत में पुराने ट्रैक्टर खरीद सकते हैं जिससे उनके खेती के काम भी आसानी से हो जाएंगे और जेब पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा.

Advertisement
Used Tractor: जानिए कहां से खरीद सकते हैं पुराने ट्रैक्टर और कौन से ब्रांड के ट्रैक्टर की रीसेल वैल्यू है सबसे ज्यादा?कहां से खरीदें पुराने ट्रैक्टर?

50HP के नए ट्रैक्टर की कीमत करीब 7 लाख रुपये से शुरू होती है लेकिन आपको कम कीमत में बढ़िया ट्रैक्टर खरीदना है तो पुराना ट्रैक्टर भी अच्छा ऑप्शन है.  पुराना ट्रैक्टर खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ताकि ये घाटे का सौदा ना साबित हो और गलती से ऐसा ट्रैक्टर ना आ जाए जिससे काम कम हो और उसके रखरखाव में खर्च ज्यादा आये. जानिए पुराने ट्रैक्टर कहां से खरीद सकते हैं, कितना उपयोगी हैं और कौन से ब्रांड के पुराने ट्रैक्टर सबसे ज्यादा भरोसेमंद हैं?

पुराने ट्रैक्टर खरीदने के फायदे

हर किसान का सपना होता है कि एक ट्रैक्टर उसके पास हो लेकिन कई बार महंगे ट्रैक्टर होने की वजह से नया ट्रैक्टर लेना संभव नहीं हो पाता है ऐसे में पुराने टैक्टर से किसान ये सपना पूरा कर सकते हैं. पुराने ट्रैक्टर का फायदा यही है कि कम कीमत में खेती के सारे काम हो जाते हैं. 
देश में ज्यादातर किसान लोन या फाइनेंस पर ट्रैक्टर खरीदते हैं लेकिन अब लोन की सुविधा पुराने ट्रैक्टर पर भी मिल रही है जिससे इनको खरीदने का ट्रेंड बढ़ गया है. किसान थोड़ा सा डाउन पेमेंट करके पुराना ट्रैक्टर खरीद सकते हैं और अपने हिसाब से हर महीने की किश्त के माध्यम से ट्रैक्टर की बाकी कीमत चुका सकते हैं.

कौन से ब्रांड के पुराने ट्रैक्टर बिकते हैं ज्यादा?

रीसेल वैल्यू की बात करें तो सबसे ज्यादा भरोसा किसानों को महिंद्रा के ट्रैक्टर्स पर है. हालांकि स्वराज, सोनालिका फार्मट्रैक, पावरट्रैक, मैसी फर्ग्यूसन, आयशर, जॉन डियर और न्यू हॉलैंड, कुबोटा के ट्रैक्टर भी मार्केट में मिलते हैं और किसान अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदते हैं. इसके अलावा अगर केटेगरी की बात करें तो देश में 40-60HP के ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकते हैं और जब पुराने ट्रैक्टर खरीदने की बात आती है तो भी किसान 40-60HP के ट्रैक्टर ही सबसे ज्यादा खरीदते हैं.

ये भी पढ़ें:-अब कई दिन तक सब्जियां स्टोर कर सकेंगे किसान, हरियाणा में आई ये खास मशीन

कहां से खरीद सकते हैं पुराने ट्रैक्टर ?

ट्रैक्टर कंपनी के शोरूम पर पुराने ट्रैक्टर खरीदने का ऑप्शन होता है. इसके अलावा सर्टिफाइड ब्रोकर या डीलर होते हैं जो पुराने ट्रैक्टर्स खरीदने-बेचने का काम करते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन भी कई ऐसी वेबसाइट हैं जो पुराने ट्रैक्टर बेचती है लेकिन पुराना ट्रैक्टर खरीदने से पहले वेबसाइट की प्रमाणिकता जरूर देख लें. 

कितने भरोसेमंद हैं पुराने ट्रैक्टर?

पुराने ट्रैक्टर्स को यूज्ड एश्योर्ड ट्रैक्टर भी कहते हैं जिसका मतलब है कि प्रशिक्षित इंजीनियर ने इन पुराने ट्रैक्टरों की जांच-पड़ताल की है. पुराने ट्रैक्टर की कंडीशन देखकर भी पता चलता है कि वो खरीदले लायक हैं या नहीं, साथ ही उनकी माइलेज, कार्य करने की क्षमता, कुल कितने घंटा ट्रैक्टर चला, कितनी सर्विस हुई ये सब जानकारी लेने के बाद ही ट्रैक्टर खरीदें. 

 

POST A COMMENT