बारिश के मौसम में खेतों और बाग-बगीचों में घास तेजी से बढ़ती है, जिससे किसानों और गार्डनिंग के शौकीनों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में घास काटने के लिए बैटरी ऑपरेटेड ग्रास कटर एक बेहतरीन समाधान बनकर सामने आया है. यह मशीन न केवल कम खर्च में मिल जाती है, बल्कि इसे चलाना भी बहुत आसान और सुरक्षित है.
बैटरी ग्रास कटर एक ऐसा उपकरण है जो बैटरी की मदद से घास काटने का काम करता है. इसे एक बार चार्ज करने के बाद लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. यह मशीन छोटी से लेकर बड़ी सभी तरह की घास को आसानी से काट सकती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे घर बैठे ऑनलाइन मंगाया जा सकता है और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है.
कई किसान महंगे पेट्रोल चालित घास कटर नहीं खरीद सकते, ऐसे में बैटरी ऑपरेटेड ग्रास कटर एक सस्ता और असरदार विकल्प है. यह मशीन सिर्फ 12 वोल्ट की मोटर पर चलती है, जिससे यह बिजली की भी कम खपत करती है और सुरक्षित भी रहती है.
बैटरी ग्रास कटर की शुरुआती कीमत लगभग ₹1400 से शुरू होती है. यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर आसानी से मिल जाता है. यह 4 फीट लंबे हैंडल के साथ आता है और इसमें तेज ब्लेड लगे होते हैं जो बगीचे या खेत की घास को मिनटों में काट देते हैं.
इस ग्रास कटर को किसान अपनी बैटरी चालित स्प्रे मशीन के साथ जोड़कर चला सकते हैं. यह मल्टीपर्पज उपयोग के लिए उपयुक्त है. इसके अलावा, इसे भविष्य में अपग्रेड करके कॉर्डलेस बैटरी सिस्टम में भी बदला जा सकता है.
अगर आप और भी आसान उपयोग चाहते हैं, तो कॉर्डलेस ग्रास कटर भी एक बढ़िया विकल्प है. इसकी कीमत करीब ₹2700 होती है. इसमें डिटैचेबल बैटरी दी जाती है, जो लगभग 1 घंटे का बैकअप देती है. इस ग्रास कटर को सबसे आरामदायक माना जाता है क्योंकि इसे चलाने के लिए किसी तार की जरूरत नहीं होती.
जिन किसानों को बड़े खेतों में लंबे समय तक काम करना होता है, उनके लिए दो स्ट्रोक ब्रश कटर उपयुक्त होता है. इसमें 7000 RPM की ब्लेड स्पीड और 1.2 लीटर का पेट्रोल टैंक होता है. इसकी कीमत ₹18,000 से लेकर ₹30,000 तक हो सकती है.
बैटरी ग्रास कटर आज के समय में किसानों और गार्डनिंग प्रेमियों के लिए बहुत ही लाभदायक मशीन बन चुकी है. यह कम खर्च में घास काटने का आसान और सुरक्षित तरीका है. चाहे आप छोटे किसान हों या बगीचे का शौक रखते हों, यह उपकरण आपके काम को आसान बना सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today