आंध्र प्रदेश में धान खरीद की बड़ी सुविधाआंध्र प्रदेश के सिविल सप्लाई मिनिस्टर एन मनोहर ने गुरुवार को एक नई WhatsApp-बेस्ड सर्विस शुरू करने की घोषणा की, जिससे किसान तुरंत धान खरीदने के स्लॉट बुक कर सकते हैं. मनोहर ने कहा कि NDA गठबंधन सरकार ने यह सुविधा खरीद प्रोसेस को आसान बनाने और यह पक्का करने के लिए शुरू की है कि किसानों को खरीद सेंटर पर इंतजार करने में अब समय बर्बाद न हो.
मनोहर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "किसान अब हमारी नई लॉन्च की गई WhatsApp-बेस्ड सर्विस के जरिए तुरंत अपने धान खरीदने के स्लॉट बुक कर सकते हैं."
उन्होंने कहा कि बुकिंग प्रोसेस शुरू करने के लिए किसानों को सिर्फ 7337359375 पर "Hi" मैसेज भेजना होगा. इसके बाद एक AI-इनेबल्ड वॉइस सिस्टम उन्हें अपना आधार नंबर डालने, अपना नाम वेरिफाई करने, खरीद सेंटर चुनने, तीन उपलब्ध तारीखों में से चुनने और पसंदीदा टाइम स्लॉट चुनने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड करेगा.
किसान धान की वैरायटी भी चुन सकते हैं जिसे वे बेचना चाहते हैं और बोरों की संख्या बता सकते हैं.
मंत्री ने कहा कि बुकिंग पूरी होने पर एक कूपन कोड जारी किया जाएगा, जिससे बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी.
मनोहर ने कहा कि इस सिस्टम से किसान बिना किसी देरी के अपनी चुनी हुई तारीख और समय पर चुने हुए सेंटर पर जा सकते हैं, और बताया कि हर स्टेप को WhatsApp पर आसान, वन-क्लिक नेविगेशन के लिए डिजाइन किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद खरीद सेंटर पर लंबी लाइनों और बार-बार रिक्वेस्ट को खत्म करना है, ताकि इस सीजन में प्रोसेस आसान और ज़्यादा बेहतर हो.
आंध्र प्रदेश सरकार धान किसानों को पहले से कई सुविधाएं देती रही है. उसी कड़ी में चैटबॉट से स्लॉट बुक करने की भी नई सुविधा लॉन्च की गई है.
इस नई सुविधा का फायदा प्रदेश के लाखों किसान उठा सकेंगे. किसानों के पास स्मार्टफोन होता है जिसके जरिये वे धान बिक्री के लिए घर बैठे अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं.
धान बिक्री के समय मंडी में लंबी-लंबी कतारें देखी जाती हैं क्योंकि किसानों को पहले कूपन लेना होता है. इसी कूपन के आधार पर किसान अपनी उपज बेचते हैं. लेकिन आंध्र सरकार ने ये नई सुविधा शुरू की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today