IoT डिवाइस से स्मार्ट खेती: किसानों को हुई 4.39 करोड़ की कमाई, MSP से अधिक मिले रेट

IoT डिवाइस से स्मार्ट खेती: किसानों को हुई 4.39 करोड़ की कमाई, MSP से अधिक मिले रेट

किसान अब खेती में स्मार्ट डिवाइस की मदद ले रहे हैं. इसमें आईओटी डिवाइस भी है जिससे किसानों को खेती की हर जानकारी रियलटाइम में मिल रही है. इससे किसान समय पर खाद-पानी आदि की व्यवस्था कर लेते हैं. इससे उनकी खेती की लागत बच रही है और कमाई बढ़ रही है.

Advertisement
IoT डिवाइस से स्मार्ट खेती: किसानों को हुई 4.39 करोड़ की कमाई, MSP से अधिक मिले रेट खेती में आईओटी डिवाइस से मदद

गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा ब्लॉक में डीसा फेड एफपीसीएल, संसाधन उपयोग और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए उन्नत तकनीक का सहारा ले रहा है. डीसा फेड एपपीसीएल उन्नत तकनीक की मदद से क्लाइमेट स्मार्ट कृषि के लिए एक मॉडल के रूप में उभर रहा है. इस एफपीओ ने मूंगफली, आलू, खरबूजा, हरी मिर्च, शिमला मिर्च और अन्य सब्जियों की खेती के लिए खेतों में 150 IoT डिवाइस (Fyllo) लगाए हैं, जो 40 गांवों के 580 सदस्य किसानों के अपने नेटवर्क की मदद करते हैं.

IoT डिवाइस से बढ़ी कमाई

ये उपकरण मिट्टी, फसल और जलवायु स्थितियों की रियलटाइम मॉनिटरिंग करते हैं, जिससे किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने क्षेत्र की जानकारी हासिल करते हैं. इसका नतीजा ये हुआ है कि अब किसान अधिक सटीक सिंचाई और खेत में मिट्टी की उर्वरता की जानकारी लेते हैं, जिससे फसल में ठीक समय पर खाद आदि का छिड़काव, फसलों की सेहत में सुधार के साथ-साथ पानी और उर्वरक का उपयोग काफी कम हो जाता है.

2024-25 में, इन हाईटेक मशीनों ने 4.39 करोड़ रुपये की खेती के कारोबार में योगदान दिया, जिसमें 335 मीट्रिक टन मूंगफली का एमएसपी से ऊपर कारोबार हुआ, जिससे सीधे तौर पर किसानों की आय बढ़ी और जलवायु के खतरे से निपटने में मदद मिली.

बनासकांठा जिले के डीसा ब्लॉक में इस तकनीक की मदद से किसानों की कमाई बढ़ी है. किसान अभी अधिक से अधिक तकनीक का उपयोग करने चाहते हैं क्योंकि खेती में बचत होने के साथ ही उनका मुनाफा बढ़ रहा है. किसानों ने पाया कि पारंपरिक तौर-तरीकों से खेती करने पर उन्हें सीमित आय होती है जबकि तकनीकी मदद से उनकी बचत भी बढ़ती है और कमाई भी. खेती में इस्तेमाल होने वाली तकनीकों में आईओटी डिवाइस का नाम सबसे ऊपर है क्योंकि इसकी मदद से मोबाइल पर सारी जानकारी हासिल की जा सकती है.

क्या है आईओटी डिवाइस

आईओटी डिवाइस सेंसर, रोबोटिक्स और ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए आंकड़े जुटाते हैं और इंटरनेट के माध्यम से उस जानकारी को आगे बढ़ाते हैं. खेती में भी आईओटी डिवाइस का यही काम है. ये डिवाइस खेतों से रियलटाइम जानकारी जुटाकर किसान के मोबाइल पर भेजते हैं. इन जानकारियों को ऐप के माध्यम से देखा और समझा जा सकता है. इन जानकारियों की मदद से किसान अपनी फसल, मिट्टी, मवेशी आदि की सेहत और क्षमता को बढ़ा सकते हैं. आईओटी डिवाइस में सॉइल सेंसर, ड्रोन, लाइवस्टॉक ट्रैकर, स्मार्ट सिंचाई सिस्टम और कंप्यूटर इमेजिंग सेंसर का उपयोग होता है.

POST A COMMENT