थ्री व्हील ट्रैक्टरपटना में हाल में बीते कृषि यांत्रिकी मेले में कई अनूठी मशीनें आईं. इस मेले में किसानों के साथ-साथ मशीन बनाने वाली कंपनियां भी शामिल हुईं. कंपनियों ने किसानों के लिए कई हाईटेक मशीनों का डेमो दिया. किसान इससे प्रभावित हुए और मशीनों की खरीद की. इस खरीद पर सरकार ने सब्सिडी भी दी है. इसी में एक मशीन है बुलेट डिजाइन का ट्रैक्टर जिसे ग्रीन लैंड नाम की कंपनी ने लॉन्च किया है. दरअसल यह तीन पहिये वाला ट्रैक्टर है जिससे किसान खेती के कई काम कर सकते हैं.
ये इंडिया का पहला ट्रैक्टर है जो थ्री व्हील में लांच किया गया है. मोटरसाइकिल की तरह ये सेल्फ स्टार्ट होता है. 10 लीटर टैंक की कैपेसिटी वाला ये ट्रैक्टर एक लीटर डीजल में एक घंटा चलता है. इसमें बीज और खाद ले जाने की व्यवस्था है. ये जरूरत पड़ने पर फोर व्हील में भी कन्वर्ट हो जाता है और सभी तरह की मिट्टी में ये काम करता है.
इस तीन पहिया ट्रैक्टर में पंपिंग सेट भी लगा सकते हैं. इससे आप कीटनाशक का छिड़काव भी कर सकते हैं. इस थ्री व्हील ट्रैक्टर की कीमत मात्र 2 लाख 60 हजार रुपये है. बता दें कि आगे इसे सब्सिडी में लाया जाएगा तो 40 प्रतिशत इसकी कीमत कम हो जाएगी. वहीं, बिहार के किसानों को ये ट्रैक्टर काफी पसंद आ रहा है. इस ट्रैक्टर को गुजरात के राजकोट की कंपनी ने तैयार किया है. बिहार में पहली बार इसे लांच किया गया है.
ये भी पढ़ें: 1000 रुपये के खर्च पर 40 दिन ज्यादा चलेंगी सब्जियां और फल, IIT इंदौर की नई तकनीक की दिलचस्प हैं खूबियां
इस मेले में 495 से अधिक मशीनें बिकी हैं जिसकी खरीद किसानों ने की है. इन मशीनों की खरीद पर बिहार सरकार ने 3.69 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. खुद सरकार ने इसकी जानकारी दी. पटना में यह मेला 29 नवंबर को शुरू होकर 2 दिसंबर तक चला जिसमें हजारों किसानों और कृषि मशीनरी बनाने वाली कंपनियों ने हिस्सा लिया. कुछ किसानों ने मशीन खरीदी तो कुछ ने मशीनों के बारे में जानकारी ली. इस मेले में गांव-देहात से लेकर छोटे-बड़े शहरों के हजारों लोग शामिल हुए.
एक आंकड़े के मुताबिक बिहार में कृषि मशीनों की खरीद पर किसानों को 200 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाती है. इसमें मखाना प्रोसेसिंग यूनिट और शहद से जुड़े काम पर सब्सिडी प्रमुखता से ली और दी जाती है. इन दोनों उत्पादों को बनाने में बिहार नंबर वन है, इसलिए सरकार भी इस पर अधिक फोकस करती है.
ये भी पढ़ें: देश में AC फ्रूट बाजार शुरू करने की तैयारी, कृषि उत्पादों की तेज बिक्री पर केंद्र का फोकस
बिहार सरकार की जानकारी के मुताबिक, मेले के 4 दिनों में 495 कृषि मशीन की खरीद की गई और 21 कृषि यंत्र बैंकों के लिए कुल 3.69 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी की गई. इन कृषि मशीनों का बाजार मूल्य लगभग 7 करोड़ रुपये है. मेले में पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, मधेपुरा, सुपौल और सहरसा जिले के 2275 किसानों ने भाग लिया. मेले देखने वालों की जहां तक बात है तो इसमें 75 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today