देश में AC फ्रूट बाजार शुरू करने की तैयारी, कृषि उत्पादों की तेज बिक्री पर केंद्र का फोकस 

देश में AC फ्रूट बाजार शुरू करने की तैयारी, कृषि उत्पादों की तेज बिक्री पर केंद्र का फोकस 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही वातानुकूलित जैविक फल बाजार शुरू किए जाएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ग्राहकों को ताजा उत्पाद उपलब्ध कराने की तैयारी है तो वहीं किसानों को उचित दाम दिलाने के लिए यह पहल है. यह पहल मौजूदा निजी रिटेल स्टोर्स की जगह ले सकती है. जबकि, इसी सप्ताह केंद्र ने कृषि मार्केटिंग पर राष्ट्रीय नीति पर मसौदा जारी किया है.

Advertisement
देश में AC फ्रूट बाजार शुरू करने की तैयारी, कृषि उत्पादों की तेज बिक्री पर केंद्र का फोकस केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही वातानुकूलित जैविक फल बाजार शुरू किए जाएंगे.

किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार खेत या बागान से निकले कृषि उत्पाद की तेज बाजार पहुंच और बिक्री पक्की करने पर फोकस कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए सब्जियों और फलों की ताजा बिक्री के लिए एयरकंडीशन्ड ऑर्गनिक फ्रूट्स वेजिटेबल मार्केट बनाने की योजना है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही वातानुकूलित जैविक फल बाजार शुरू किए जाएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ग्राहकों को ताजा उत्पाद उपलब्ध कराने की तैयारी है तो वहीं किसानों को उचित दाम दिलाने के लिए यह पहल है. यह पहल मौजूदा निजी रिटेल स्टोर्स की जगह ले सकती है. हालांकि, केंद्र सरकार कृषि उत्पादों की तेज खरीद के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल ई-नाम चला रही है और कई उत्पादों की खरीद-बिक्री के लिए ओएनडीसी से भी करार कर रखा है. जबकि, इसी सप्ताह केंद्र ने कृषि मार्केटिंग पर राष्ट्रीय नीति पर मसौदा जारी करते हुए फीडबैक मांगा है. 

हरियाणा-पंजाब पर SC पैनल की सिफारिशों पर एक्टिव हुई सरकार 

हरियाणा और पंजाब में खराब कृषि गतिविधियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पैनल की रिपोर्ट में चिंताजनक आंकड़े सामने आए हैं. पैनल ने अंतरिम रिपोर्ट में कई समाधान सुझाए हैं, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी मान्यता देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए सीधे आय सहायता देने की सिफारिश की है. कई विशेषज्ञों ने कहा है कि कृषि संकट से निपटने के लिए सबसे अच्छा तरीका फसल विविधीकरण है. जबकि, कीमतों और समस्याओं को लेकर किसानों के आंदोलनों ने केंद्र सरकार के लिए चिंता बढ़ा दी है. इससे निपटने के लिए केंद्र ने कृषि मार्केटिंग पर राष्ट्रीय नीति रूपरेखा का मसौदा जारी किया है, जिसका उद्देश्य सभी श्रेणियों के किसानों को अपनी उपज के लिए सर्वोत्तम मूल्य प्राप्त करने के लिए अपनी पसंद का बाजार खोजने में मदद करना है.

केंद्र ने कृषि मार्केटिंग राष्ट्रीय नीति मसौदे पर फीडबैक मांगे 

कृषि मार्केटिंग पर राष्ट्रीय नीति पर मसौदे में कहा गया है कि देश में एक एक्टिव मार्केटिंग इकोसिस्टम को बनाना है, जिसमें सभी कैटेगरी के किसानों को अपनी उपज के लिए सर्वोत्तम मूल्य पाने के लिए अपनी पसंद का बाजार मिल सके.मौजूदा कृषि बाजार यार्ड (मंडी) के लिए कोई विकल्प विकसित नहीं किया गया है. मसौदा नीति में एपीएमसी बाजारों (मंडियों) के अलावा अधिक संख्या में बाजार संग्रह केंद्रों, निजी बाजारों, डीम्ड बाजारों, ग्रामीण कृषि बाजार, एफपीओ परिसरों और कॉमन एग्रीबिजनेस सेंटर और मार्केट प्लेस (सीएसीएमपी) परिसरों को ई-नाम पोर्टल के साथ जोड़ना है. सरकार ने 10 दिसंबर तक मसौदे पर जनता से फीडबैक मांगा है. 

वातानुकूलित जैविक फल बाजार शुरू करेंगे - नितिन गडकरी 

केंद्रीय सड़क मार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 22 से 25 नवंबर तक नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेला एग्रोविजन में कहा कि वह जल्द ही वातानुकूलित जैविक फल बाजार शुरू करेंगे. जहां पर संतरा समेत अन्य फल और सब्जियों की बिक्री की जा सकेगी. ऐसे में यह अनुमान जताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र से हो सकती है. अगर एयरकंडीशन्ड फ्रूट्स बाजार शुरू होते हैं तो ग्राहकों को ताजा कृषि उत्पाद हासिल करने में मदद मिलेगी, जो किसानों को बेहतर कीमत दिलाने में मददगार होगी. केंद्रीय मंत्री ने संतरा की खेती करने वाले उत्पादकों से कहा कि क्वालिटी से समझौता न करें. उन्होंने कहा कि हम संतरे को टेबल फ्रूट के रूप में बेचना चाहते हैं.  

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT