योगी मंत्रिमंडल में 4 नए कैबिनेट मंत्री शामिल, ओपी राजभर, दारा सिंह, सुनील कुमार और RLD के अनिल कुमार ने शपथ ली

योगी मंत्रिमंडल में 4 नए कैबिनेट मंत्री शामिल, ओपी राजभर, दारा सिंह, सुनील कुमार और RLD के अनिल कुमार ने शपथ ली

योगी सरकार के मंत्रि मंडल विस्तार के तहत 4 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. लखनऊ में SBSP प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, भाजपा नेता दारा सिंह चौहान, RLD विधायक अनिल कुमार और भाजपा के सुनील कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है.

Advertisement
योगी मंत्रिमंडल में 4 नए कैबिनेट मंत्री शामिल, ओपी राजभर, दारा सिंह, सुनील कुमार और RLD के अनिल कुमार ने शपथ लीयोगी मंत्रिमंडल में 4 नए कैबिनेट मंत्री शामिल.

योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के तहत 4 कैबिनेट मंत्रियों को राज्यपाल ने शपथ दिलाई है. भाजपा के सहयोगी दल सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, भाजपा नेता दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार और भाजपा के विधायक सुनील कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है. इस तरह लोकसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों सुभासपा और रालोद के विधायकों को कैबिनेट में जगह दी है.  

राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने दिलाई शपथ

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित किया गया. यहां राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने 4 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इसके साथ ही योगी मंत्रिमंडल में अब 56 मंत्री हो गए हैं. 

SBSP से ओपी राजभर और RLD से अनिल बने मंत्री    

सत्तारूढ़ भाजपा से नाता तोड़ने और सरकार छोड़ने के 5 साल बाद ओपी राजभर की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में एक बार फिर वापसी हुई है. आरएलडी, जो इंडिया ब्लॉक में शामिल थी, उसने हाल ही में पाला बदल लिया और एनडीए के साथ गठबंधन की घोषणा की थी. अनिल कुमार मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट से रालोद के विधायक हैं. वह अपनी पार्टी और भाजपा के बीच गठबंधन समझौते के तहत योगी कैबिनेट में मंत्री बने हैं.

साहिबाबाद के MLA और MLC कैबिनेट में पहुंचे  

शपथ लेने वाले भाजपा नेता सुनील कुमार शर्मा ने 2017 और 2022 के यूपी चुनाव में गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट पर रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी. दारा सिंह चौहान भी पिछले यूपी चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ सपा में चले गए थे. फिर वह विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में वापस लौटे और घोसी सीट से उपचुनाव लड़ा. लेकिन हार गए. अब वह भाजपा से विधानपरिषद सदस्य हैं और योगी सरकार में एक बार फिर मंत्री बनाए गए हैं.

सीएम ने कैबिनेट मंत्रियों को शुभकामनाएं दीं

उत्तर प्रदेश के नये मंत्रियों की शपथ ग्रहण पर CM योगी ने शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई. पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 'मोदी की गारंटी' को धरातल पर उतारते हुए 'विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT