कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया है. राहुल वायनाड से दूसरी बार सांसद बनने की कोशिशों में लगे हैं और जीत की उम्मीद लगाए हुए हैं. उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करते हुए अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. वायनाड में रिटर्निंग ऑफिसर के सामने दायर किए गए अपने हलफनामे में राहुल ने अपनी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये घोषित की है. वायनाड वह सीट है जिसे कांग्रेस के लिए सुरक्षित समझा जाता है. यहां पर राहुल का मुकाबला सीपीआई की एनी राजा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्य प्रमुख के सुरेंद्रन से है.
राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में 9,24,59,264 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है और अपनी अर्जित अचल संपत्ति का खरीद मूल्य 7,93,03,977 रुपये दिखाया है. उन्होंने यह भी घोषणा की है कि उन्होंने खुद जो संपत्ति अर्जित की है, इस समय बाजार में उसकी कीमत 9,04,89,000 रुपये है. जबकि विरासत में मिली संपत्ति का मूल्य 2,10,13,598 रुपये है. राहुल गांधी ने यह भी बताया है कि उन पर 49,79,184 रुपये की देनदारी भी है. वहीं उनके पास 55 हजार रुपये नगद हैं.
यह भी पढ़ें-क्षत्रिय vs पाटीदार : रूपाला के विरोध में क्षत्रिय तो रूपाला के समर्थन में पाटीदार मैदान में उतरे
वायनाड से निर्वतमान सासंद राहुल ने बताया है कि उनके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने दावा किया कि ये सभी केस पूरी तरह से राजनीतिक मंशा से प्रेरित हैं और कई मामलों में बीजेपी/आरएसएस की तरफ से दायर किए गए हैं. उनकी मानें तो केसेज में अभी तक उनके खिलाफ आरोप तक तय नहीं हो सके हैं.
कांग्रेस नेता के पास विभिन्न बैंकों में 26.25 लाख रुपये जमा हैं. उन्होंने म्यूचुअल फंड में विभिन्न कंपनियों के बांड, डिबेंचर और शेयरों में लगभग आठ करोड़ रुपये का निवेश भी किया है. संपत्ति में 333.3 ग्राम सोना भी शामिल है. हलफनामे के मुताबिक दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में विरासत में मिले खेत में गांधी का हिस्सा बना हुआ है.
यह भी पढ़ें-सवाल हैसियत का नहीं, इसका है कि ये सभी कांग्रेस से जा क्यों रहे हैं
हलफनामे से यह भी पता चलता है कि गांधी के पास गुरुग्राम में दो ऑफिस प्लेसेज हैं. उन्होंने बताया कि उनकी आय का स्रोत सांसद का वेतन, रॉयल्टी इनकम, किराये की इनकम, बांड से ब्याज, डिविडेंड और म्यूचुअल फंड से पूंजीगत फायदे हैं. उन्होंने साल 2022-23 के लिए कुल आय 1,02,78,680 रुपये घोषित की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today