6 अगस्त 1980 को भारत के राजनीतिक सफर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रूप में एक और राजनीतिक दल शामिल हो गया. आज पार्टी अपना 45वां स्थापना दिवस मना रही है. यह स्थापना दिवस ऐसे मौके पर हो रहा है जब कुछ समय के बाद देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनावों का आगाज होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां तमाम कार्यकर्ताओं को बधाई दी है तो वहीं एक बार फिर जनता के आशीर्वाद से तीसरे कार्यकाल पर भरोसा जताया है. पीएम मोदी हर रैली में जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने 'अबकी बार 400 पार' का नारा बुलंद कर रहे हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कभी इस पार्टी को सिर्फ दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. लेकिन आज यह एक ऐसे 'अजेय' दल के रूप में है जिसे पिछले लोकसभा चुनावों में करोड़ों वोट हासिल हुए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार लोकसभा चुनावों में 37 करोड़ वोटों का टारगेट बीजेपी के लिए तय किया है. पिछले लोकसभा चुनावों में यानी 2019 में बीजेपी को 23 करोड़ वोट हासिल हुए थे यानी इस बार पीएम मोदी ने 14 करोड़ और ज्यादा वोट पार्टी को दिलाने का संकल्प लिया है. साल 2014 की अगर बात करें तो पार्टी को 17,16,60,230 वोट हासिल हुए थे. शुक्रवार को जब पीएम मोदी ने कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की तो उन्होंने हर बूथ पर पिछले चुनावों की तुलना में 370 वोट ज्यादा हासिल करने की कोशिशों में जुटने के लिए उनसे कहा है.
यह भी पढ़ें-जानिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बारे में सबकुछ, समझें यहां वोटों का गणित
बीजेपी युवा वोटर्स को लुभाने की कोशिशों में भी जुटी हुई है. सोशल मीडिया पर इनफ्लुएसंर्स से लेकर युवा खिलाड़ी, गायकों और यहां तक कि कलाकारों से भी पार्टी संपर्क कर रही है. कुछ दिनों पहले हुए नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड इसी कोशिश का ही एक हिस्सा थे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इनफ्लुएसंर्स और अचीवर्स से बात की थी जो अलग-अलग वर्गों से आते हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों पर अगर यकीन करें तो इस बार चुनावों में 21.54 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 30 साल से कम हैं. इसके अलावा पार्टी एक कैंपेन भी चला रही है जिसे 'पहला वोट मोदी को' का नाम दिया गया है. इस अभियान के तहत पार्टी 1.82 करोड़ ऐसे वोटर्स तक पहुंचने की कोशिशों में लगी है जो पहली बार वोड डालेंगे.
यह भी पढ़ें- बिजनौर में सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, कहा- अन्नदाता किसानों को बनाएंगे चीनी मिल का मालिक
बीजेपी युवा मोर्चा को जिम्मा सौंपा गया है कि वह ऐसे वोटर्स की पहचान करे जो पहली बार वोट देंगे और उनकी लिस्ट पार्टी को सौंपे जिसमें उनके कॉन्टैक्ट नंबर भी हों. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 17 मार्च तक ऐसे 80 लाख वोटर्स की पहचान की जा चुकी थी. कॉल सेंटर्स के जरिए बीजेपी ऐसे वोटर्स से संपर्क कर रही है. अखबार की मानें तो मार्च के अंत तक ऐसे वोटर्स की संख्या एक करोड़ तक पहुंच सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today