UP में आम की क्वालिटी और उत्पादन में होगा बड़ा सुधार, योगी सरकार शुरू करने जा रही पायलट प्रोजेक्ट

UP में आम की क्वालिटी और उत्पादन में होगा बड़ा सुधार, योगी सरकार शुरू करने जा रही पायलट प्रोजेक्ट

Mango Production: उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में करीब 80 फीसदी लोग आज भी दशहरी आम का ही स्वाद पसंद करते हैं. बाजार में जब भी वो आम खरीदने जाते हैं तो उनकी पहली पसंद दशहरी ही होता है. हालांकि अब नई वैरायटी के आम एक-एक करके दशहरी को पीछे छोड़ते जा रहे हैं.

Advertisement
UP में आम की क्वालिटी और उत्पादन में होगा बड़ा सुधार, योगी सरकार शुरू करने जा रही पायलट प्रोजेक्टउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो

आम को फलों का राजा कहा जाता है और यह भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला और लोकप्रिय फल है. राजधानी लखनऊ के मलीहाबादी दशहरी आम की डिमांड देश-विदेश में है. इसी कड़ी में योगी सरकार ने आम की बागवानी करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी पहल की हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश में आम उत्पादन की गुणवत्ता और निर्यात क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से उद्यान विभाग द्वारा गुड एग्रीकल्चरल प्रैक्टिसेस (GAP) के प्रयोग, IndGAP सर्टिफिकेशन और मॉडल फार्म स्थापित करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है. इस परियोजना की शुरुआत लखनऊ क्षेत्र से की जाएगी.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से मिली स्वीकृति

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव उद्यान बीएल मीणा ने बताया कि इस परियोजना के तहत उद्यान विभाग और कृषि गैप डिजीटल सल्यूशन प्रा० लि० के बीच सहयोग स्थापित किया गया है. इस प्रोजेक्ट के लिए संस्था के 5 लाख रुपए (जीएसटी को छोड़कर) के प्रस्ताव को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.

आम की खेती करने वाले किसानों को मिलेंगे कई फायदे

उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत आम की खेती में वैज्ञानिक तकनीकों, खेत स्तर पर ट्रेसिबिलिटी सिस्टम, फसल सुरक्षा प्रबंधन, जल एवं पोषक तत्वों के संतुलित उपयोग तथा अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप कृषि पद्धतियों को अपनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं एफपीओ एवं प्रगतिशील आम के किसान के मॉडल फार्म के माध्यम से किसानों को IndGAP आधारित कृषि प्रणाली के व्यावहारिक फायदे की जानकारी दी जाएगी.

आम उत्पादन की गुणवत्ता में होगा सुधार

एसीएस उद्यान बीएल मीणा ने आगे बताया कि इस परियोजना के सफल संचालन से प्रदेश के अन्य आम उत्पादक जिलों में भी IndGAP सर्टिफिकेशन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों को निर्यात-योग्य उत्पादन हेतु प्रोत्साहन प्राप्त होगा और आम उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार होगा.

देश में लोगों की पहली पसंद दशहरी आम

बता दें कि उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में करीब 80 फीसदी लोग आज भी दशहरी आम का ही स्वाद पसंद करते हैं. बाजार में जब भी वो आम खरीदने जाते हैं तो उनकी पहली पसंद दशहरी ही होता है. हालांकि अब नई वैरायटी के आम एक-एक करके दशहरी को पीछे छोड़ते जा रहे हैं. लेकिन मलीहाबादी दशहरी का अपना स्वाद आज भी बरकरार है. 

ये भी पढ़ें-

बेमौसम बारिश से कपास और सोयाबीन की फसल बर्बाद, हिंगोली के किसान फिर संकट में

Success Story: परंपरागत खेती छोड़ बनाई नई राह, अब हर साल मछली पालन से 60 लाख कमाते हैं किसान सुशील

Paddy Procurement: पूर्वी उत्तर प्रदेश में कल से शुरू होगी धान खरीद, 48 घंटे में मिलेगा भुगतान

POST A COMMENT