UP: किसानों की सब्जियों एवं फलों का निर्यात करेगा लूलू ग्रुप, 500 मिलियन डॉलर का हुआ करार

UP: किसानों की सब्जियों एवं फलों का निर्यात करेगा लूलू ग्रुप, 500 मिलियन डॉलर का हुआ करार

उत्तर प्रदेश में बागावानी किसानों द्वारा उपजाए जा रहे फल और सब्जी अब विदेशी मॉल में भी बिकेंगे. हाल ही में संपन्न हुई ग्लोबल इन्वेंस्टर्स समिट में दुबई के लूलू ग्रुप ने बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव पर एमओयू किया था. इसे अमल में लाते हुए इस ग्रुप ने यूपी सरकार के साथ अब 500 मिलियन डॉलर का करार किया है.

Advertisement
UP: किसानों की सब्जियों एवं फलों का निर्यात करेगा लूलू ग्रुप, 500 मिलियन डॉलर का हुआ करारयूपी के फल सब्जी बिकेंगे विदेशोंं के मॉल में, दुबई में लूलू ग्रुप के साथ हुआ करार

मल्टीनेशनल मॉल कंपनी लूलू ग्रुप यूपी के बागवानी उत्पादों का अब भारत सहित दस देशों में मौजूद अपने हाइपरमार्केट के माध्यम से बिक्री एवं निर्यात करेगा. इसके लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में लुलु ग्रुप के साथ 500 मिलियन डॉलर के करार पर दुबई में हस्ताक्षर किए गए. विभाग का दावा है कि इस तरह के करार होने से यूपी के बागवानी किसानों के उत्पादों की विश्व बाजार में पहुंच होगी. साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

दुबई में लगी यूपी के बागवानी उत्पादों की प्रदर्शनी

इन दिनों दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 'गल्फ फूड फेस्टिवल 2023' चल रहा है. इसमें यूपी के बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इस फेस्ट‍िवल में पिछले सोमवार को यूपी के स्टॉल का उद्घाटन किया था.

ये भी पढ़ें- Maize Export: भारतीय मक्के की विदेशों में बढ़ी मांग, इस वजह से अफ्रीकी देश करना चाहते हैं इंपोर्ट

यूपी के बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों की गुणवत्ता को परखने के बाद लुलु ग्रुप ने विभाग के साथ अब एक करार किया है. इस पर गुरुवार को सिंह की मौजूदगी में संयुक्त अरब अमीरात के रिटेल ग्रुप लूलू के निदेशक सलीम एमए और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के विशेष सचिव योगेश कुमार ने करार पर हस्ताक्षर किए. 

यूपी के फल सब्जी बिकेंगे लूलू के हाइपरमार्केट में

करार के मुताबिक, लूलू ग्रुप पूरे यूपी से हर साल 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की सब्जी एवं फल खरीद कर अपने 247 हाइपरमार्केट के माध्यम से इन्हें विश्व बाजार उपलब्ध कराएगा. सिंह ने कहा कि इस करार से यूपी में सब्जी एवं फलों की खेती करने वाले किसानों को सीधे लाभ मिलेगा. साथ ही प्रदेश के कृषि एवं बागवानी उत्पाद लूलू हाइपरमार्केट के जरिए खाड़ी एवं अफ्रीकी देशों तक अपनी पहुंच बना सकेंगे.

10 देशों में पहुंचेंगे यूपी के फल सब्जी 

सिंह ने बताया कि लूलू समूह के साथ हुए करार के फलस्वरूप यूपी के फल सब्जी एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद देश विदेश में अपनी पहुंच बना सकेंगे. लूलू ग्रुप के भारत सहित 10 देशों में 247 हाइपरमार्केट और शापिंग माॅल हैं. इनमें भारत में उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल शामिल हैं. यह समूह हर साल भारत से मध्य पूर्व के देशों में 01 बिलियन अमेरिकी डालर (8,000 करोड़ रुपये) मूल्य के खाद्य और कृषि-उत्पादों का निर्यात करता है.

यूपी में लूलू ग्रुप प्रोसेसिंग यूनिट खोलेगा

इस अवसर पर लूलू ग्रुप के अध्यक्ष युसुफ अली ने कहा कि यूपी सरकार के साथ हुए करार के बाद लूलू ग्रुप द्वारा भारत से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. इससे यूपी के किसानों को भी सहायता मिलेगी. करार के मुताबिक यूपी से निर्यात होने वाली मुख्य कृषि उपज में आम, मौसमी सब्जियों और फलों को किसानों से वाजिब मूल्य पर खरीद की जाएगी. 

उन्होंने बताया कि लूलू ग्रुप जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए यूपी के सब्जियों और फलों की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए अपना प्रसंस्करण और पैकेजिंग केंद्र यूपी में ही स्थापित करेगा. उन्होंने  बताया कि लूलू ग्रुप यूपी के आम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मध्य पूर्व क्षेत्र में आगामी जून एवं जुलाई में विशेष 'यूपी मैंगो फेस्टिवल' का आयोजन करेगा.

ये भी पढ़ें, UP Budget 2023: यूपी बजट की घोषणाओं को राकेश ट‍िकैत ने बताया चुनावी ह‍ितैषी

ये भी पढ़ें, यहां जानिए भेड़ और बकरी पालन में क्या होता है अंतर, देखें वीडियो

POST A COMMENT