कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय ने जारी की एडवाइजरीचंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के वैज्ञानिक डॉ खलील खान ने फसलों को बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. डॉ खान ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर क्षेत्र में घने कोहरे की संभावना जताई है. कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर खलील खान ने बताया कि बदलते तापमान व कोहरे से फसलों में कीट व रोगों का खतरा हो सकता हैं. इससे किसानों को सतर्क रहना चाहिए.
गेहूं की बुवाई के 20-30 दिन के मध्य पहली सिंचाई के बाद पौधों में जिंक की कमी के लक्षण दिखें तो पांच किग्रा जिंक सल्फेट तथा 16 किग्रा यूरिया को 800 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें. उन्होंने बताया कि संकरी पत्ती व चौड़ी पत्ती के खरपतवारों के एक साथ नियंत्रण के लिए सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिशत व मेटासल्फ्यूरॉन मेथाइल पांच प्रतिशत डब्लूजी 40 ग्राम (2.5 यूनिट) 1250 मिली सर्फेक्टेंट प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें या फिर मेट्रीब्यूजिन 70 प्रतिशत डब्लूपी की 250 से 300 ग्राम मात्रा को 500 से 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से फ्लैटफैननॉजिल से प्रथम सिंचाई के बाद खेत में ओट आने पर छिड़काव करें.
डॉ खलील ने आगे बताया कि राई, सरसों में नत्रजन की टॉप ड्रेसिंग करें, नमी कम होने पर हल्की सिंचाई करें. लीफ माइनर के नियंत्रण के लिए डाईमेथोएट 30 प्रतिशत ईसी 650 मिली प्रति हेक्टेयर या कार्बोफ्यूरान तीन प्रतिशत सीजी 66 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से 300 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें. उन्होंने बताया कि चने में कटुआ कीट के नियंत्रण को क्लोरपाइरीफास 20 प्रतिशत ईसी की 2.5 लीटर मात्रा को 500 से 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टयर की दर से छिड़काव करें.
वहीं खेत में जगह जगह सूखी घास के छोटे-छोटे ढ़ेर को रख देने से दिन में कटुआ कीट की सूड़िया छिप जाती है, इसे सुबह समय में एकत्र कर नष्ट कर देना चाहिए. टमाटर, मिर्च फसल में विषाणु रोग का प्रकोप अधिक हो तो इसका फैलाव राकने के लिए डाईमिथोएट या इमिडाक्लोप्रिड एक मिली को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें.
उत्तर प्रदेश में सोमवार से पछुआ हवा चलने से तापमान में और गिरावट के आसार है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 42 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. अमौसी स्थित लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी होने और कोहरे के घनत्व में थोड़ी कमी आने के आसार हैं. इसके बाद तापमान में फिर से गिरावट होगी और कोहरा बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें-
योगी आदित्यनाथ ने छोटे किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 6% ब्याज पर मिलेगा LDB से लोन, जानें डिटेल
Aaj Ka Mausam: यहां बन रहे शीत लहर के हालात, इन इलाकों में होगा घना कोहरा; पढ़ें IMD का पूर्वानुमान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today