scorecardresearch
सफेद मक्खी के हमले से परेशान किसान ने 2 एकड़ में लगी फसल को किया नष्ट, 1 लाख से अधिक का नुकसान

सफेद मक्खी के हमले से परेशान किसान ने 2 एकड़ में लगी फसल को किया नष्ट, 1 लाख से अधिक का नुकसान

किसान कुलविंदर सिंह ने कहा कि वे सफेद मक्खी के हमले से बहुत परेशान थे. कीटनाशक का छिड़काव करने के बाद भी हमले कम नहीं हुए. ऐसे में मैंने अपनी दो एकड़ की फसल नष्ट कर दी है. इससे किसान को एक लाख रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.

advertisement
कपास की फसल पर सफेद मक्खी का हमला. (सांकेतिक फोटो) कपास की फसल पर सफेद मक्खी का हमला. (सांकेतिक फोटो)

पंजाब में कपास की फसल पर सफेद मक्खी के हमले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार सफेद मक्खी के प्रकोप को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. कृषि अधिकारी किसानों के साथ मिलकर फसलों के ऊपर कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं. इसके बावजूद भी सफेद मक्खी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. ताजा माला भटिंडा जिले के भागी बंदर गांव में सामने आया है. इस गांव के किसान कुलविंदर सिंह ने सफेद मक्खी के हमले से दुखी होकर दो एकड़ जमीन में लगी फसल को नष्ट कर दिया. हालांकि, इससे उन्हें बहुत अधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, किसान कुलविंदर सिंह ने कहा कि वे सफेद मक्खी के हमले से बहुत परेशान थे. कीटनाशक का छिड़काव करने के बाद भी हमले कम नहीं हुए. ऐसे में मैंने अपनी दो एकड़ की फसल नष्ट कर दी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने 60,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से 2 एकड़ जमीन लीज पर ली थी और अब तक 9,000 रुपये प्रति एकड़ खर्च करके कपास की फसल लगाई है. हालांकि, सफेद मक्खी के हमले ने उन्हें फसल नष्ट करने पर मजबूर कर दिया. जबकि, कृषि विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि जिले में स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि फसल नष्ट करने के पीछे कोई और कारण हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Budget 2024: कृषि क्षेत्र का बजट बढ़ाने की घोषणा, खेती-किसानी से जुड़ी स्कीम्स पर 1.52 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे

निगरानी दल का गठन किया

वहीं, बीते दिनों खबर सामने आई थी कि गुलाबी सुंडी और सफेद मक्खी के हमले से पूरे पंजाब के कापस उत्पादक किसान परेशान हैं. हमले की जांच के लिए राज्य सरकार ने निगरानी दल का गठन किया भी कर दिया है. इसकी जानकारी राज्य के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुद्डियां ने दी थी. गुरमीत सिंह खुद्डियां ने कहा था कि निगरानी दल के सदस्य कीटों से प्रभावित कपास के खेतों का दौरा करेंगे और किसानों को कीट नियंत्रिण की जानकारी देगे. मंत्री ने कहा कि विभाग कपास की खेती करने वाले किसानों को जागरूक भी करेगा.

73 गांवों में खेतों का निरीक्षण किया

कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुद्डियां ने कहा कि श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, मानसा, बरनाला और संगरूर सहित कपास उगाने वाले जिलों में इन दलों का गठन किया गया है. खुद्डियां ने कहा कि सोमवार को कई दलों ने फाजिल्का जिले के 73 गांवों में जाकर कपास के खेतों का निरीक्षण किया. इस दौरान दल को खुइयां सरवर ब्लॉक में 8 जगहों पर गुलाबी सुंडी और सफेद मक्खी का प्रकोप देखने को मिला. इसके बाद दल ने संबंधित अधिकारियों को उनकी मौजूदगी में कीटनाशकों का छिड़काव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- Budget 2024: कैंसर की दवा सस्ती, सिगरेट महंगी... क्या हुआ सस्ता-महंगा, देखें पूरी लिस्ट