टमाटर की खेती किसानों के लिए अतिरिक्त आय का एक बेहतरीन जरिया बनती जा रही है. किसान टमाटर की खेती व्यावसायिक फसल के तौर पर करते हैं. सब्जी में आलू के बाद टमाटर दूसरी सबसे महत्वपूर्ण फसल है. टमाटर एक ऐसी फसल है, जिसकी मांग बाज़ार में सालभर रहती है. ऐसे में किसानों के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि टमाटर की रोपाई के लिए कौन सा महीना बेस्ट है. साथ ही कई बार बुवाई के तुरंत बाद टमाटर की फसलों में रोग लग जाता है. उससे बचने के लिए बुवाई से पहले किन दवाओं का प्रयोग करना चाहिए, ये भी जान लेते हैं.
वैसे तो टमाटर की की खेती पूरे साल की जा सकती है, लेकिन साल में कौन सा महीना टमाटर के लिए बेस्ट है ये जान लीजिए. दरअसल, टमाटर की खेती बारिश के दिनों में जून-जुलाई में पौध डालकर जुलाई अगस्त में रोपाई करना बेस्ट माना जाता है. जाड़े की फसल में सितंबर में पौध डालकर अक्टूबर में रोपाई की जाती है. साथ ही जायद की फसल 15 जनवरी से 15 फरवरी तक पौध तैयार करके 15 फरवरी से 15 मार्च तक रोपाई करना बेहतर माना जाता है.
ये भी पढ़ें:- हल्दी से अधिक कमाई चाहिए तो उसे उबालना न भूलें, फसल खुदाई के 2-3 दिनों बाद जरूर करें ये काम
टमाटर की खेती करते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. टमाटर की फसल में बहुत से रोग और कीट लगते हैं, जैसे अर्ध गलन डंपिंग. यह पौधे की गलने की बीमारी है. यह फफूंद के कारण होती है. इसके नियंत्रण के लिए बीज की बुवाई से पहले कैप्टन या थीरम से बीज को उपचारित कर लेना चाहिए. दूसरा रोग है अगेती झुलसा, इससे पुरानी पत्तियां पीली पड़कर सुखकर गिर जाती हैं. इसके नियंत्रण के लिए बुवाई से पहले बीज को उपचारित कर लेना चाहिए. इसके लिए इंडोफिल एम की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए.
अब जान लेते हैं कि आखिर टमाटर की कैसे रोपाई करने से किसानों को अच्छा उत्पादन मिल सकता है. दरअसल, टमाटर की रोपाई लाइन से लाइन और पौधे से पौधे की दूरी में करनी चाहिए. सामान्य से बढ़ने वाली किस्मों को 60 से.मी लाइन से लाइन और 45 से.मी पौधे से पौधे की दूरी पर रोपाई करनी चाहिए. साथ ही तेजी से बढ़ने वाली किस्मों को 75 से.मी लाइन से लाइन और 50 से.मी पौधे से पौधे की दूरी रखनी चाहिए. वहीं, पौधे की रोपाई शाम 3 बजे के बाद करनी चाहिए जिससे कि रात में पौधा अच्छे से सेट हो जाए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today