 Karnataka farmer news: कर्नाटक में बारिश ने लगाया किसानों को चूना
Karnataka farmer news: कर्नाटक में बारिश ने लगाया किसानों को चूना कर्नाटक में प्री-मॉनसून बारिश किसानों के दर्द की वजह बन गई है. बहुत ज्यादा तापमान के चलते पहले फूल आने और फल लगने में हुई देरी से आम के किसान पहले ही बड़े नुकसान में थे. लेकिन जब जब किसान अपनी लागत वसूलने की उम्मीद कर रहे थे उसी समय ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ लगातार प्री-मानसून बारिश ने पूरी फसल को ही चौपट कर दिया. बारिश ने न सिर्फ आम की खेती को बल्कि पूरे कर्नाटक में बाकी फलों और सब्जियों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है.
बागवानी और राजस्व विभाग की तरफ से मार्च से 26 मई के बीच फसल नुकसान का एक आकलन किया गया है. इसके अनुसार कर्नाटक में अनियमित प्री-मानसून बारिश के कारण 2,005 हेक्टेयर क्षेत्र में उगाई गई 42 करोड़ रुपये की फल और सब्जी की फसलें बर्बाद हो गईं है. बेंगलुरु स्थित लालबाग के एक सीनियर बागवानी अधिकारी ने बताया, 'बेमौसम बारिश के चलते करीब सभी बागवानी फसलों को नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान फलों में आम, केला और पपीता और सब्जियों में गोभी और टमाटर की फसलों को हुआ है.'
बागवानी के एक ज्वॉइन्ट डायरेक्टर ने अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'आम उत्पादन करने वाले सभी टॉप जिलों में बारिश के कारण नुकसान हुआ है. कोलार में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां भारी बारिश की वजह से 598 हेक्टेयर में आम की पैदावार प्रभावित हुई है. इसके बाद कोप्पल और बीदर जिलों का स्थान है.'
कोलार के मलूर तालुक के प्रगतिशील आम किसान सिद्धराम स्वामी ने कहा, 'पहले गर्मी ने हमें बुरी तरह प्रभावित किया और अब बारिश और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है. हमारी आम की करीब 50 फीसदी फसल बर्बाद हो गई है. तेज हवाओं और ओलावृष्टि के कारण फल गिर गए और पेड़ों पर जो कुछ बचा था, वह भी धूप की कमी के चलते ठीक से विकसित नहीं हो पाया.' उन्होंने कहा कि वो मई के अंत और जून की शुरुआत में अपनी आम की किस्में बाजार में पहुंचाते थे. लेकिन फसल के गंभीर नुकसान और कम आपूर्ति के कारण आने वाले दिनों में इसकी कीमतें बढ़ेंगी.
बारिश और तेज हवाओं से राज्य में केले की खेती भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. केले की खेती के लिए मशहूर चामराजनगर जिले में 130 हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई. कर्नाटक में 522 हेक्टेयर में लगी केले की फसल बारिश की वजह से बर्बाद हो गई. बहुत नमी और तेज बारिश की वजह से कई प्रमुख सब्जी की फसलें भी खेतों में सड़ गईं. अधिकारी ने बताया, 'कोलार जिले में 15 हेक्टेयर में लगी गोभी और 80 हेक्टेयर में लगी टमाटर की फसल प्रभावित हुई है.' जिलों में से कोप्पल को 7.3 करोड़ रुपये और कोलार को 4.7 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ.
कनकपुरा के खुदरा सब्जी व्यापारी रंगनाथ, जो बेंगलुरु में गोभी और पत्तेदार सब्जियां बेचते हैं, ने नुकसान की बात मानी है. उन्होंने कहा कि मांग के बावजूद, कोलार और चिक्काबल्लापुर जैसे जिलों से सप्लाई मुश्किल से ही हो रही है. अगर कम आपूर्ति की वजह से कीमतें बढ़ाते हैं तो लोग सब्जियां नहीं खरीदेंगे और फिर इन सब्जियों को दो दिन से ज्यादा रखा नहीं जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today