केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को किसानों के कल्याण के लिए गए केंद्र सरकार के अहम फैसलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. कृषि मंत्री ने एक्स एक पोस्ट लिखकर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्याज और बासमती चावल के अलावा सोयाबीन और तिलहन की फसलों पर कई बड़े फैसले लिए हैं. जहां सरकार ने प्याज और बासमती पर एमईपी खत्म कर दिया है तो वहीं खाद्य तेलों पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है. दोनों ही फैसलों को किसानों के हित में उठाया गया बड़ा कदम बताया जा रहा है.
कृषि मंत्री ने एक पोस्ट में कहा, 'किसानों की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार ने प्याज पर निर्यात शुल्क 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है. निर्यात शुल्क में कमी से प्याज उत्पादक किसानों को उनकी उपज की अच्छी कीमत मिलेगी और प्याज का निर्यात भी बढ़ेगा.' उनका कहना था कि सरकार के फैसले से किसानों के अलावा प्याज से जुड़े दूसरे सेक्टर को भी सीधा फायदा मिलेगा. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्याज निर्यात पर शुल्क 40 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया. वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि शुल्क में कटौती आज यानी शनिवार से प्रभावी होगी. 40 फीसदी निर्यात शुल्क 4 मई से लागू था.
सरकार ने शुक्रवार को रिफाइंड तेल पर भी सीमा शुल्क 20 फीसदी से बढ़ाकर 32.5 फीसदी कर दिया. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ' मैं किसानों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को उनके किसान हितैषी फैसलों के लिए धन्यवाद देता हूं. सोयाबीन और तिलहन के दाम घट रहे थे और किसान इससे चिंतित थे. प्रधानमंत्री मोदी ने खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 20 फीसदी करने का फैसला किया. इससे सोयाबीन और अन्य तिलहन उत्पादक किसानों को मदद मिलेगी और स्थानीय बाजारों में सोयाबीन की मांग बढ़ेगी.'
शिवराज सिंह चौहान ने बासमती चावल पर न्यूनतम निर्यात शुल्क हटाने के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'किसानों के कल्याण के प्रति संवेदनशील मोदी सरकार ने बासमती चावल पर न्यूनतम निर्यात शुल्क हटाने का निर्णय लिया है. निर्यात शुल्क हटने से बासमती उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और मांग बढ़ने से निर्यात भी बढ़ेगा. इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार.'
यह भी पढ़ें-
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today