तापमान बढ़ने के साथ ही टमाटर की खपत बढ़ गई है, लेकिन इसकी कीमतों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. कई राज्यों से टमाटर की ताजा फसल मंडियों में आने से 2 दिन में टमाटर की कीमत में 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश में टमाटर की न्यूनतम कीमत प्रति क्विंटल कीमत 1600 रुपये पर आ गई है. जबकि, दिल्ली में यह कीमत गिरकर 800 रुपये पर आ गई है. कीमतों में गिरावट से ग्राहक को तो फायदा पहुंचेगा लेकिन, किसानों को उचित दाम नहीं मिलने की चिंता सता रही है.
दिल्ली की मंडियों में टमाटर की आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. कारोबारियों के अनुसार हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से आवक बढ़ गई है. इसके चलते एशिया के सबसे बड़े फल और सब्जी थोक बाजार दिल्ली की आजादपुर मंडी में पिछले दो दिनों में टमाटर की कीमतों में 40 फीसदी तक गिर गई हैं.
आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अनुसार राजस्थान जैसे राज्यों से टमाटर की आवक में तेज सुधार हुआ है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत अन्य थोक बाजारों क्वालिटी के आधार पर टमाटर की थोक कीमतें 5 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास हैं.
उत्तर प्रदेश की मंडियों में टमाटर की आवक बढ़ने के चलते दाम में तेज गिरावट आई है. कमोडिटी लखनऊ की थोक मंडी में टमाटर का न्यूनतम दाम 1600 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है. इसी तरह दिल्ली में टमाटर की थोक कीमत गिरकर 800 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई है.
आलू की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया जा रहा है, बीते करीब 30 दिनों में आलू की कीमत 12 फीसदी उछल गई है. जबकि, एक साल की तुलना में आलू की कीमत लगभग 37 प्रतिशत बढ़ गई है. क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार मौसम में बदलाव और तापमान को देखते हुए आने वाले कुछ महीनों के दौरान आलू समेत कुछ अन्य सब्जियों के दाम में उछाल बने रहने की आशंका जताई गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today