टमाटर का दाम अब कम होने लगा है. फिर भी अभी 150 रुपये किलो के आसपास के रेट पर लोगों को मिल रहा है. जो सामान्य दिनों के मुकाबले बहुत ज्यादा है. आमतौर पर किसान 15-20 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर बेचते हैं. लेकिन पिछले एक महीने से इसका दाम आसमान पर है. कहीं खेत में इसकी रखवाली हो रही है तो कहीं सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. टमाटर चोरी के मामले भी सामने आ रहे हैं.
देश के प्रमुख टमाटर उत्पादक महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पडसाली गाँव में चोरों ने किसानों के खेतों से 2,70,000 रुपये कीमत के टमाटर चुरा लिए. टमाटर चोरी की यह घटना क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है.
किसान बालाजी गजेंद्र भोसले और धनाजी गजेंद्र भोसले दोनों भाइयों के खेत से टमाटर चोरी होने पर उन्हें भारी नुकसान हुआ है. भोसले का कहना हैं कि उन्होंने कर्ज़ लेकर खेती की है. भोसले भाइयों ने अपने आधा एकड़ खेत में टमाटर लगाया था. लेकिन जैसे ही बाज़ार में बेचने की बारी आई तो चोरों ने टमाटर चुरा लिया. किसानों का कहना हैं चोरी की घटना से भोसले परिवार पूरी तरह से असहाय हो गया है और परिवार में तनाव का माहौल है.भोसले परिवार की आजीविका पूरी तरह से कृषि पर निर्भर है ऐसे इस चोरी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
किसना ने बताया कि इस समय बाजार में टमाटर की 3000 रुपये प्रति कैरेट से अच्छा कीमतों में बिक रहा है. किसानों का करीब 80 से 90 कैरेट टमाटर चोरी हो गए हैं. इस घटना से तालुका के अन्य किसान भी डरे हुए है.
ये भी पढ़ें- Mandi Rate: टमाटर के दाम में भारी उछाल, सिर्फ 22 दिन में ही बदला बाजार का रुख, किसानों को मिला बंपर फायदा
कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र पुणे जिले में किसान के घर से 400 किलो टमाटर की चोरी हो गई थी. उसके बाद किसान ने एफआईआर भी करवाया था किसान ने अपनी शिकायत में कहा था कि चोर कम से कम 20,000 रुपये का टमाटर चुरा ले गए हैं. टमाटर चोरी कि घटना सिर्फ महाराष्ट्र में नहीं हो रही हैं बल्कि कई राज्यों से ऐसी घटनाओ कि खबर आ रही है. वहीं यूपी के फतेहपुर में हाल में ऐसी ही घटना हुई जहां चोरों ने एक दुकान से टमाटर के साथ अदरक और मिर्च जैसी सब्जी की चोरी कर ली थी. टमाटर के अलावा कई ही सब्जियों की महंगाई बढ़ी है जिसमें अदरक और मिर्च भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- Onion Price: लहसुन और अदरक के दिन बदल गए लेकिन प्याज का नहीं बढ़ा भाव, आगे क्या करेंगे किसान?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today