मिनी पंजाब कहे जाने वाले मंडी जिला के बल्ह में किसान कई तरह की फसलें और सब्जियां उगा रहे हैं और उन फसलों को बेच कर कमाई भी कर रहे हैं. यहां की उगाई गई फसलें और सब्जियां बाहरी राज्यों में भी सप्लाई की जाती हैं. लेकिन, इन फसलों और सब्जियों के लिए बल्ह में खरीद केंद्र नही है. इस कारण किसानों को अपनी फसल बेचने में पेरशानी का सामना करना पड़ता है और उन्हें बाजिब दाम भी नहीं मिलता है. उपज का सही दाम नहीं मिलने से बल्ह के किसान काफी परेशान हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें फसलों का सही दाम नहीं मिला तो वे आंदोलन करेंगे.
हाल के दिनों में सब्जी की खेती करने वाले किसानों की परेशानी और भी बढ़ गई है. खासकर जब से बिन मौसम बरसात से फसलों और सब्जियों को नुकसान हुआ है. साथ ही उनकी उगाई जाने वाली फसलों के लिए कोई खरीद केंद्र भी नहीं है जहां वे अपनी उपज को बेच सकें. ऐसी बातें किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुई हैं. अपनी इन मांगों को पूरा करने के लिए किसान आवाज उठाते रहे हैं. लेकिन सुनवाई नहीं होती है. अब किसानों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
हिमाचल किसान सभा की मंडी इकाई के उपाध्यक्ष जोगिंद्र वालिया ने कहा कि पिछले साल बरसात के मौसम में बल्ह के किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था. बरसात के कारण आई बाढ़ से लोगों की जमीन जलमग्न हो गई थी. इससे उनकी फसल तबाह हो गई. तबाह हुई फसलों का निरीक्षण प्रशासन ने मौके पर आकर किया था. लेकिन साल भर बीत जाने के बाद भी अभी तक उसका मुआवजा किसानों को नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें:- मूंग के बीज पर 75 फीसद सब्सिडी दे रही है राज्य सरकार, जानें कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
जोगिंद्र वालिया ने ये भी कहा कि मौजूदा समय में बल्ह के किसान टमाटर की फसल को तैयार कर रहे हैं, लेकिन यहां के किसानों के लिए खरीद केंद्र अभी तक नहीं खोला जाना उनकी मेहनत पर पानी फेर देता है. जबकि किसानों द्वारा इसकी मांग भी कई बार की जा चुकी है. हर साल बाहर से आढ़ती यहां आकर टमाटर खरीदते हैं और किसानों को ठग कर चले जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किसानों को अच्छे दाम नहीं मिलते हैं.
वालिया ने किसान सभा से बल्ह में खरीद केंद्र खोलने की मांग की है ताकि किसानों को उनकी उपजों का फायदा मिल सके. जोगिंद्र वालिया ने कहा कि इस मांग को लेकर एसडीएम से भी मुलाकात की जाएगी अगर फिर भी उनकी सुनवाई नहीं होती है तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today