मुंबई के लोकल मार्केट में आसमान चढ़े मिर्ची के भाव, यहां चेक करें मंडी रेट

मुंबई के लोकल मार्केट में आसमान चढ़े मिर्ची के भाव, यहां चेक करें मंडी रेट

मुंबई में शंखेश्वरी लाल मिर्च की कीमत पिछले हफ्ते से सबसे ज्यादा है और कीमत 32500 से 42 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गईं हैं. गुरुवार को मुंबई में 431 क्विंटल मिर्च की आवक हुई. इस बार सामान्य कीमत 32 हजार 500 रुपये और अधिकतम कीमत 42 हजार रुपये थी.

Advertisement
मुंबई के लोकल मार्केट में आसमान चढ़े मिर्ची के भाव, यहां चेक करें मंडी रेट मिर्च का मंडी भाव

महाराष्ट्र में एक तरफ जहां किसानों को प्याज, सोयाबीन और कॉटन का उचित दाम नहीं मिल रहा है तो दूसरी ओर मिर्च के भाव में काफी तेजी देखने को मिल रही है. इसका भाव मुंबई की लोकल मार्किट में 420 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. जहां देखा जा रहा है कि राज्य के कई हिस्सों में लाल मिर्च की कीमतें कम हुई हैं, वहीं मुंबई में शंखेश्वरी लाल मिर्च की कीमत पिछले हफ्ते से सबसे ज्यादा है और कीमत 32500 से 42 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गईं हैं. गुरुवार को मुंबई में 431 क्विंटल मिर्च की आवक हुई. इस बार सामान्य कीमत 32 हजार 500 रुपये और अधिकतम कीमत 42 हजार रुपये थी. प्रदेश में 3732 क्विंटल लाल मिर्च की आवक हुई.

मिर्च उत्पादक राज्यों में महाराष्ट्र का महत्वपूर्ण योगदान है. यहां के कई जिलों में किसान मिर्च की खूब खेती करते हैं. मुंबई में 3 मई शुक्रवार को भी 709 क्विंटल लाल मिर्च की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 23000, अधिकतम 42000 और औसत दाम 32500 रुपये प्रति क्विंटल रहा. हालांकि धुले में बहुत कम आवक हुई इसके बावजूद न्यूनतम दाम सिर्फ 4000 रुपये क्विंटल और अधिकतम 20,000 रुपये रहा.

ये भी पढ़ें:  Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका

किस जिले में होती है अधिक खेती 

मिर्च एक ऐसी फसल है जिसकी खेती किसान साल भर खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं महाराष्ट्र में मिर्च की खेती लगभग 1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की जाती है.सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर, अमरावती, चंद्रपुर नांदेड़, जलगांव, धुले, इन जिलों में सबसे ज्यादा मिर्च की खेती होती हैं.

किस मंडी में कितना है दाम   

  • अकलुज के मंडी में 3 मई को 10 क्विंटल मिर्च की आवक हुई. यहां न्यूनतम धाम 4500, अधिकतम 6000 और औसत दाम 5500 रुपये क्विंटल रहा.
  • खेड़ चाकन मंडी  में 163 क्विंटल मिर्च की आवक हुई थी. यहां न्यूनतम दाम 4000, अधिकतम 5000 और औसत दाम 4500 रुपये रहा.
  • इस्लामपुर मंडी में 11 क्विंटल मिर्च की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 5000, अधिकतम 6000 और औसत दाम 5500 रुपये क्विंटल रहा.
  • पुणे मंडी में 90 क्विंटल मिर्च की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 3000, अधिकतम 4000और औसत दाम 3500 रुपये प्रति क्विंटल रहा.

ये भी पढ़ें: नास‍िक की क‍िसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-क‍िसानी से रखना चाहती हैं दूर

 

TAGS:
POST A COMMENT