चीनी उत्पादन में 10 प्रतिशत की गिरावट, दो महीने में 43 लाख टन प्रोडक्शन, क्या फिर से बढ़ने वाली है महंगाई

चीनी उत्पादन में 10 प्रतिशत की गिरावट, दो महीने में 43 लाख टन प्रोडक्शन, क्या फिर से बढ़ने वाली है महंगाई

एनएफसीएसएफएल आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर-नवंबर में चीनी का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले कम हुआ, क्योंकि इस दौरान गन्ने की पेराई ही कम हुई. 2023-24 सीज़न के अक्टूबर-नवंबर के दौरान लगभग 51.01 मिलियन टन गन्ने की पेराई की गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह आंकड़ा 57.06 मिलियन टन था.

Advertisement
चीनी उत्पादन में 10 प्रतिशत की गिरावट, दो महीने में 43 लाख टन प्रोडक्शन, क्या फिर से बढ़ने वाली है महंगाईचीनी उत्पादन में गिरावट आने से बढ़ सकती है महंगाई. (सांकेतिक फोटो)

आने वाले दिनों में महंगाई और बढ़ सकती है, क्योंकि चीनी के उत्पादन में गिरावट आई है. सहकारी संस्था एनएफसीएसएफएल ने शुक्रवार को कहा कि चालू सीजन 2023-24 के पहले दो महीनों में चीनी उत्पादन में 10.65 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. एनएफसीएसएफएल की माने तो अक्टूबर-नवंबर के दौरान देश में चीनी उत्पादन महज 4.32 मिलियन टन ही हो पाया. जबकि,  एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 4.83 मिलियन टन था. हालांकि, चीनी का मौसम अक्टूबर से सितंबर तक चलता है. 

भारत दुनिया के सबसे बड़े चीनी उत्पादक देशों में से एक है. अगर यहां पर चीनी उत्पादन में गिरावट आती है, तो पूरे विश्व में चीनी की कीमतें प्रभावित हो सकती हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में देश में महंगाई बढ़ भी सकती है. नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड (एनएफसीएसएफएल) के अनुसार, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कम उत्पादन के कारण देश का कुल चीनी प्रोडक्शन में गिरावट दर्ज की गई है.

उत्पादन 1.1 मिलियन टन रहा

देश में चीनी के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन इस सीजन के अक्टूबर-नवंबर में 1.35 मिलियन टन ही हो पाया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह यह आंकड़ा 2.02 मिलियन टन था. देश के तीसरे सबसे बड़े उत्पादक राज्य कर्नाटक में भी चीनी उत्पादन पिछले साल के 1.21 मिलियन टन के मुकाबले कम यानी 1.1 मिलियन टन रहा.

ये भी पढ़ें- पंजाब- हरियाणा नहीं, इस राज्य में कृषि मजदूरों को मिलती है सबसे अधिक दिहाड़ी, जानें बिहार, MP का हाल

दो महीनों में चीनी रिकवरी 8.45 फीसदी रही

सहकारी संस्था ने एक बयान में कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यूपी में उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के 1.06 मिलियन टन की तुलना में 1.3 मिलियन टन हुआ, जोकि अधिक है. खास बात यह है कि यूपी में चालू सीजन के पहले दो महीनों में चीनी रिकवरी 8.45 फीसदी रही.

33 मिलियन टन से कम है

यहां तक कि चालू चीनी मिलों की संख्या भी 451 की तुलना में 433 है, जोकि कम है. हालांकि, एनएफसीएसएफएल ने 2023-34 सीजन के लिए कुल चीनी उत्पादन 29.15 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया है, जो पिछले सीज़न के 33 मिलियन टन से कम है.

ये भी पढ़ें-  पश्चिम बंगाल में आलू की कीमत में 30 प्रतिशत की गिरावट, अब किसानों के लिए लागत निकालना हुआ मुश्किल

 

POST A COMMENT