जुलाई के महीने में बाजरे की इन किस्मों की करें बुवाई, मिलेगी बंपर पैदावार

जुलाई के महीने में बाजरे की इन किस्मों की करें बुवाई, मिलेगी बंपर पैदावार

देश में बाजरे का उत्पादन सबसे अधिक राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर होता है. हरियाणा के किसान जुलाई के महीने में इसकी बुवाई करके अच्छा पैदावार कर सकते हैं.

Advertisement
जुलाई के महीने में बाजरे की इन किस्मों की करें बुवाई, मिलेगी बंपर पैदावारजुलाई के महीने में बाजरे की इन किस्मों की करें बुवाई

देश में मॉनसून के दस्तक देते ही किसान खरीफ फसलों की बुवाई शुरू कर देते हैं. दरअसल खरीफ सीजन की प्रमुख फसलों यानी धान, दलहन और तिलहन फसलों के बाद का बाजरे का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है. बाजरे से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ और और उसकी उपयोगिता को देखते हुए हरियाणा कृषि विभाग द्वारा बाजरे का पैदावार बढ़ाने का प्रयास किए जा रहा है. इसके लिए कृषि विभाग की ओर से जुलाई के महीने में बुवाई करने के तरीके बताए गए हैं. वहीं कृषि विभाग किसानों को इसकी अधिक पैदावार वाली किस्मों की बुवाई करने की सलाह दे रहा है.

इन किस्मों की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इनमें कीट-रोग आदि कम लगते हैं. जैसा कि बरसात आते ही बाजरे की बुवाई शुरू हो जाती है. ऐसे में किसान बाजरा की उन्नत संकर किस्मों का चयन कर कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.

कृषि विभाग ने दिया इन किस्मों की बुवाई की सलाह

देश में बाजरे का उत्पादन सबसे अधिक राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर होता है. बाजरे कि फसल की खासियत यह होती है कि ये महज 80-90 दिनों में तैयार पककर तैयार हो जाता है. वहीं बाजरे का उत्पादन भी अन्य फसलों से अधिक होता है.वहीं हरियाणा कृषि विभाग ने किसानों के लिए संकर की कुछ उन्नत किस्मों की बुवाई की सलाह दी है. जिसमें, एच एच बी 50, एच एच बी 60, एच एच बी 197, एच एच बी 216, एच एच बी 299, एच एच बी 94, एच एच बी 67 (संशोधित), और एच एच बी 223 के अलावा अन्य एच एच बी किस्मों के बीज शामिल हैं.

बाजरे की बुवाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान

हरियाणा कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जुलाई के महीने में बाजरे की खेती करने वाले किसान कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखें. जैसे, किसान हर साल संकर बाजरे की बीज हर साल नया ला कर ही बोएं.  इसके अलावा बिजाई के 10 दिनों के बाद पौधे के अगल-बगल के घासों को हटा दें. वहीं किसान इसकी बिजाई जुलाई के पहले पखवाड़े में करें.

किसान अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

हरियाणा के वो किसान जो जुलाई महीने में बाजरे की इन उन्नत किस्मों की बुवाई करना चाहते हैं और अगर उन्हें इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए तो वह कृषि विभाग द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर 18001802117 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा किसान कृषि विभाग के वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

POST A COMMENT