भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 2024-25 के लिए मुख्य कृषि फसलों का दूसरा उत्पादन अनुमान जारी किया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आंकड़े को मंजूरी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देख-रेख में कृषि क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है. इस विकास का परिणाम यह है कि कृषि फसलों का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहा है.
भारत में प्रमुख कृषि फसलों का उत्पादन अनुमान दो मौसमों - खरीफ और रबी के लिए किया गया है. इसमें खरीफ और रबी खाद्यान्न, तिलहन, दालें, गन्ना, कपास, और जूट जैसी फसलें शामिल हैं. इस बार, इन फसलों का उत्पादन अधिक रूप से बढ़ने का अनुमान है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फसलों के उत्पादन में वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें: कुलदीप सिंह धालीवाल ने किसानों को बांटा चारा, जल्द दिया जाएगा मुआवजा
ये भी पढ़ें: गेहूं की कटाई से पहले करें इस दुश्मन पौध को खत्म, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
खरीफ और रबी फसलों का उत्पादन अनुमान मुख्य रूप से राज्यों से प्राप्त जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है. कुछ फसलों, जैसे तूर और गन्ना, के लिए फसल कटाई प्रयोग (C.C.E.) अभी भी जारी हैं, और इनके परिणामों के आधार पर आगामी अनुमानों में सुधार हो सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाएं और पहल की गई हैं, जिनसे किसानों को सहायता और प्रोत्साहन मिला है. इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना और कृषि उत्पादकता को बेहतर बनाना है. इन प्रयासों के कारण, भारत के कृषि क्षेत्र में रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है, जो कि हमारे किसानों की मेहनत और सरकार की नीतियों का परिणाम है.
2024-25 के लिए कृषि फसलों के उत्पादन के अनुमान से यह स्पष्ट होता है कि भारत का कृषि क्षेत्र विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है. विभिन्न प्रमुख फसलों का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ने से न केवल देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. सरकार की योजनाओं और कृषि विभाग की लगातार निगरानी से इन उपलब्धियों को और भी बढ़ावा मिलेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today