देश में फूलों की हजारों किस्म हैं, लेकिन, गुलाब की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. वहीं सर्दियों की शुरुआत में घर के बगीचे में अगर फूलों के पौधे न हों तो शायद सर्दियों का मज़ा कम हो जाता है. गुलाब को फूलों का राजा भी कहा जाता है. इसी वजह से गुलाब के फूल की मांग हमेशा बनी रहती है. इसके फूलों की डिमांड शादियों और फरवरी महीने में प्रेमी जोड़े द्वारा मनाए जाने वाले वेलनटाईन डे में बढ़ जाती है. गुलाब के फूलों का उपयोग केवल सजावट और सुगंध के लिए ही नहीं इससे, गुलाब जल, इत्र, गुलकंद और कई तरह की औषधीय पदार्थ बनाने में भी किया जाता है.
गुलाब के पौधे को एक बार लगाने के बाद ये 08 से 10 साल तक फूल देता है. इसके प्रत्येक पौधे से एक साल में लगभग 02 किलो तक फूलों का उत्पादन मिलता है. इसकी खेती नकदी फसल के रूप में की जाती है. यदि किसान इसकी व्यावसायिक खेती करें तो अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.
अगर आप किसान हैं और गुलाब की खेती करना चाहते हैं, तो आप गुलाब की कुछ उन्नत किस्मों की खेती कर सकते हैं. इन उन्नत किस्मों में अल्बा गुलाब, क्लाइम्बिंग गुलाब, फ्लोरिबंडा गुलाब, छोटा गुलाब और हाइब्रिड टी गुलाब किस्में शामिल हैं. इन किस्मों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
ये गुलाब की एक संकर किस्म है, ये गुलाब का काफी पुराना किस्म माना जाता है. इस किस्म की सुंदर नीली-हरी पत्तियां और सफेद या हल्के गुलाबी फूलों के साथ लंबी, सुंदर झाड़ियाँ होती हैं. अल्बा गुलाब साल में एक बार खिलता है और सबसे कठोर गुलाबों में से है.
क्लाइम्बिंग किस्म चढ़ाई वाले गुलाबों का किस्म है. इसके खिलने का मौसम वसंत के अंत में या गर्मियों की शुरुआत में होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गुलाब चढ़ाई वाली लंबी छड़ें खंभों, बाड़ों, तक अपना रास्ता बनाने के लिए अच्छी तरह से अनुकूलित हैं. इन पौधों की बेल 20 से 30 फीट तक लम्बी हो सकती है.
फ्लोरिबंडा गुलाब आधुनिक किस्मों के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण प्रजाति है. ये प्रजाति झाड़ियों वाली होती है. इसके फूल और तने छोटे होते हैं. इस किस्म को फूल गुच्छों में लगते हैं. वहीं इस किस्म से अधिक उत्पादन होता है.
जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि इस किस्म के फूलों का आकार छोटा होता है. ये किस्म घरों में डेक या आंगन में अच्छी तरह से और आसानी से उगाई जा सकती हैं. इनकी ऊंचाई आमतौर पर 15 से 30 इंच के बीच होती है. छोटे बगीचों के लिए यह किस्म बिल्कुल उपयुक्त मानी जाती है.
ये गुलाब का सबसे लोकप्रिय किस्म है, जिसमें 30 से 50 पंखुड़ियों वाले बड़े सुंदर फूल होते हैं, जो गुलाब के लंबे तने से निकलते हैं. ऐसे हजारों हाइब्रिड टी गुलाब हैं, जिसकी खेती की जाती है और इन्हीं से लगातार पुरानी किस्मों की जगह नई किस्मों को विकसित किया जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today