पत्ता गोभी की खेती का नया आसान तरीकासर्दियों का मौसम ठंडा होता है, इसलिए कई किसान पत्ता गोभी की खेती में चिंता रहते हैं. कई जिले में कुछ किसान समय पर बुवाई कर चुके थे, लेकिन जो थोड़ी देर से तैयारी कर रहे थे, वे परेशान थे कि उनकी फसल खराब न हो जाए. अब वैज्ञानिकों ने ऐसा आसान तरीका बताया है जिससे देर से बुवाई करने पर भी फसल अच्छी होती है और किसानों को चिंता नहीं करनी पड़ती.
वैज्ञानिकों ने बताया कि अगर किसान थोड़ी देर से बुवाई करें, तो उन्हें बस बीज डालने की विधि बदलनी होगी. इसके लिए खेत में नर्सरी बनाने की जरूरत नहीं है. किसान फावड़ा या किसी कृषि औज़ार से ऊँची क्यारी (मेड़) बनाएं और उन्हीं पर बीज सही दूरी पर डाल दें. बीज डालने के बाद हल्का पानी दे देने से पौधे जल्दी उगते हैं और यह तरीका पारंपरिक बुवाई से ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है.
ऊँची क्यारी पर बुवाई करने से मिट्टी में नमी लंबे समय तक बनी रहती है, जिससे पौधे अच्छी तरह बढ़ते हैं. पौधों की जड़ों को पोषक तत्व आसानी से मिल जाते हैं और पत्ता गोभी का आकार बड़ा व मजबूत बनता है. अच्छी नमी और पोषण मिलने से गोभी की गुणवत्ता बढ़ती है, जिससे किसान बाजार में बेहतर दाम पा सकते हैं.
इस नई तकनीक से किसानों को कई फायदे मिलते हैं. देर से बुवाई करने पर भी फसल को कोई नुकसान नहीं होता और पौधे स्वस्थ रहते हैं. यह तरीका कम खर्च में ज्यादा पैदावार देता है, इसलिए किसानों की आमदनी बढ़ने की उम्मीद रहती है. अच्छी गुणवत्ता की पत्ता गोभी ज्यादा कीमत पर बिकती है और इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
किसान अब देर से बुवाई की चिंता से मुक्त हो गए हैं. वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई यह तकनीक सर्दियों की खेती को आसान बना रही है. सही प्रबंधन, हल्की सिंचाई और नियमित देखभाल से किसान अपनी फसल सुरक्षित रख सकते हैं और बेहतर कमाई कर सकते हैं. यह तरीका किसानों के लिए सर्दियों में एक नई उम्मीद और बड़ी राहत लेकर आया है.
ये भी पढ़ें:
Rabi Maize: सर्दी में रबी मक्का संकट में न पड़े, किसान अपनाएं ये 10 जरूरी उपाय
MFMV: हरियाणा के किसानों को बिना इसके नहीं मिलेगी खाद, इस पोर्टल पर करवाना होगा रेजिस्ट्रेशन
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today