कम ठंडी का आलू पर दिखने लगा असर, पैदावार में भारी कमी से किसान परेशान

कम ठंडी का आलू पर दिखने लगा असर, पैदावार में भारी कमी से किसान परेशान

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के किसानों ने कड़ी मेहनत करके आलू की फसल तैयार की थी. साथ ही किसानों ने उम्मीद लगा रखी थी कि आलू की फसल से अच्छा फायदा होगा. लेकिन आलू की फसल को काफी नुकसान हो रहा है. पैदावार गिरने की आशंका से किसान परेशान हैं.

Advertisement
कम ठंडी का आलू पर दिखने लगा असर, पैदावार में भारी कमी से किसान परेशानकम ठंड का आलू के पैदावार पर असर

देश में इस साल ठंडी का सुस्त रवैया किसानों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. कई राज्यों में इस साल कम ठंड पड़ने की वजह से रबी की कई फसलों पर असर देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से आया है. यहां के किसान आलू की कम पैदावार होने से काफी परेशान हैं. पैदावार में कमी आने से किसानों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई पड़ रही हैं. किसानों का कहना है कि इस साल देरी से सर्दी आने से रबी फसल की प्रमुख फसल आलू के उत्पादन पर काफी असर पड़ा है.  

गर्मी की वजह से कम हुई पैदावार

औरैया के किसानों ने दिन रात की कड़ी मेहनत करके आलू की फसल तैयार की थी. साथ ही किसानों ने उम्मीद लगा रखी थी कि आलू की फसल से अच्छी फायदा होगी. लेकिन आलू की फसल को काफी नुकसान हो रहा है. यहां के एक बुजुर्ग किसान कृष्ण ने बताया कि पहले की अपेक्षा इस साल काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उम्मीद लगाई थी, उतनी पैदावार नहीं हुई है. किसान ने उत्पादन में कमी की वजह गर्मी को बताया. उन्होंने कहा कि इस साल अच्छी पैदावार नहीं हुई जबकि पिछले साल काफी अच्छी फसल हुई थी.

ये भी पढ़ें:- आलू पर छिड़े घमासान के बीच बंगाल सरकार का बड़ा आरोप, कहा-केंद्र से मिले हैं व्यापारी

लागत निकालना भी हो रहा मुश्किल

वहीं, एक और किसान श्याम मनोहर ने बताया कि उन्होंने अपने 10 बीघा खेत में आलू की फसल उगाई थी. लेकिन उनकी इस साल अच्छी पैदावार नहीं हो पाई है, जिससे उन्होंने जो लागत लगाई थी वो निकालना भी मुश्किल हो रहा है. इससे वह काफी चिंतित हैं. उनकी तरह और भी कई किसान हैं जिन्होंने कमाई की उम्मीद में आलू लगाए, लेकिन अधिक तापमान ने उत्पादन में भारी गिरावट ला दी है. किसान इससे भारी नुकसान में चल रहे हैं.  

कम सर्दी का आलू की पैदावर पर असर

यहां के किसान वागीश भी ऐसी बात बता रहे हैं. वे अपने खेतों पर आलू की खुदाई करते देखे गए. उनका कहना है पिछली साल जब वो अपने खेतों में आलू की खुदाई कर रहे थे तब खेत में ही आलू के आठ सौ रुपये भाव मिल गए थे. लेकिन इस बार आलू बहुत कम निकल रहा है. इस साल सर्दी न पड़ने के कारण फसल बिल्कुल बर्बाद हो रही है. कम पैदावार होने से आलू की कीमत भी बढ़ेगी लेकिन जब पैदावार ही नहीं हुई तो इस बार कमाई भी नहीं हो पाएगी. (औरैया से सूर्या शर्मा की रिपोर्ट)

POST A COMMENT