पंजाब के बागवानी मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. वह पठानकोट जिले की बेहतरीन गुणवत्ता वाली लीची को विदेशों में निर्यात करने का काम करेगी. सुजानपुर में राज्य स्तरीय लीची प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जौरामाजरा ने कहा कि राज्य सरकार के इस कदम से किसानों की भूजल पर निर्भरता कम होगी, क्योंकि इससे उन्हें धान-गेहूं की खेती से बागवानी की ओर जाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि लीची की पहली खेप जल्द ही निर्यात की जाएगी.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जौरामाजरा ने कहा कि उन्होंने पठानकोट की लीची के निर्यात को सुविधाजनक बनाने के लिए अपने वेतन से 1 लाख रुपये का योगदान दिया. बागवानी निदेशक शैलेंद्र कौर ने बताया कि किसानों की जरूरतों के हिसाब से बागवानी की विभिन्न योजनाएं तैयार कर उन्हें लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लीची की पैकिंग के लिए कार्डबोर्ड बॉक्स पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- प्रतिबंध के बावजूद भी पंजाब में किसान कर रहे पूसा-44 धान की बुवाई, इस वजह से लगा है बैन
जौरामाजरा की माने मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार राज्य में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. वह प्लास्टिक क्रेट और तीन साल से पुराने पॉली हाउस की शीट बदलने पर भी 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है. उन्होंने कहा कि ड्रिप सिस्टम से नए बगीचे लगाने पर 10 हजार रुपये प्रति एकड़ और फूलों के बीज उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 14 हजार रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मशरूम की खेती पर भी 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है.
ऐसे लोगों को लगता है कि लीची की खेती सिर्फ बिहार में ही होती है, लेकिन ऐसी बात नहीं है. पंजाब के पठानकोट जिले में भी किसान बड़े स्तर पर लीची की खेती करते हैं. पंजाब में लगभग 3,900 हेक्टेयर रकबे में लीची की खेती की जाती है. खास बात यह है कि इसमें से 2,200 हेक्टेयर पठानकोट जिले में आता है. यानी इस जिले में किसान 2,200 हेक्टेयर में लीची की खेती करते हैं. सुजानपुर में एक लीची एस्टेट स्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें- किसानों को खेत से प्रयोगशाला तक जोड़ने का बन रहा रोडमैप, कृषि मंत्री बोले- विकसित भारत के लिए विकसित खेती जरूरी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today