उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर यानी आज से धान की खरीद शुरू हो जाएगी. प्रदेश के सभी क्रय केंद्रों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अधिकारी धान की खरीद शुरू करने के लिए सुबह से ही अपने- अपने केंद्रों पर मुस्तैद हैं. इस बार किसानों को धान खरीद के लिए 48 घंटे के भीतर ही भुगतान किया जाएगा. उनके खातों में ऑनलाइन राशि जारी की जाएगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यूपी में धान खरीद प्रक्रिया चरणों में शुरू होगी, जिसकी शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी.
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिलों में 1 अक्टूबर से खरीद शुरू होगी. बयान में कहा गया है कि इसके बाद 1 नवंबर से लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में खरीद होगी. आधिकारिक बयान के मुताबिक, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़ और झांसी सहित कई जिलों में धान की खरीद 31 जनवरी तक जारी रहेगी. धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जबकि ग्रेड ए धान की कीमत 2,320 रुपये प्रति क्विंटल है.
इसके अलावा, किसानों को उनकी उपज उतारने, छानने और साफ करने के लिए 20 रुपये प्रति क्विंटल की प्रतिपूर्ति मिलेगी. इस व्यापक खरीद प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने राज्य भर में लगभग 4,000 खरीद केंद्र बनाए हैं. बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि किसानों को बिक्री के 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाए, ताकि समय पर वित्तीय सहायता सुनिश्चित हो सके.
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाए. धान खरीद योजना के लिए पंजीकरण 1 सितंबर को शुरू हुआ, जिसमें पहले महीने में लगभग 32,000 किसान पंजीकृत हो चुके हैं. कृषि विभाग का अनुमान है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान की खेती का रकबा 61.24 लाख हेक्टेयर है, जिसमें 265.54 लाख मीट्रिक टन उत्पादन और 43.36 क्विंटल प्रति हेक्टेयर औसत उपज का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- यूपी में 1 अक्टूबर से शुरू होगी मोटे अनाज की खरीद, अब तक 32 हजार किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
वहीं, पंजाब में भी 1 अक्टूबर से धान की आधिकारिक खरीद शुरू होने वाली है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को धान खरीद पर एक बैठक की अध्यक्षता की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार को 185 लाख टन धान की खरीद करने की उम्मीद है. 1 अक्टूबर से प्रदेश में धान की खरीद शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार आगामी खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंजाब के किसानों ने 32 लाख हेक्टेयर में धान की खेती की है. उन्होंने कहा कि पंजाब 185 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य लेकर चल रहा है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today