Onion Price Hike: महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज के दाम ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए क्यों बढ़ रहा है रेट? 

Onion Price Hike: महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज के दाम ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए क्यों बढ़ रहा है रेट? 

महाराष्ट्र में 13 जून को 47 मंड‍ियों में प्याज की नीलामी हुई. जिसमें से 42 में अधिकतम दाम 2500 रुपये क्विंटल से ऊपर रहा. किसी एक मंडी में भी दाम 2000 रुपये से कम नहीं रहा. पांच मंडियों में तो दाम 3500 प्रति क्विंटल से ज्यादा रहा. 

Advertisement
Onion Price Hike: महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज के दाम ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए क्यों बढ़ रहा है रेट? प्याज़ का मंडी भाव

न‍िर्यातबंदी खत्म करने के बाद महाराष्ट्र में प्याज के दाम रिकॉर्ड बना रहे हैं. राज्य की सभी मंडियों में इस समय वह दाम मिलने लगा है, जिसकी किसान मांग कर रहे थे. बस उन्हें डर है कि कहीं सरकार फिर प्याज की न‍िर्यातबंदी न कर दे. फिलहाल महाराष्ट्र में 13 जून को 47 मंड‍ियों में प्याज की नीलामी हुई. जिसमें से 42 में अधिकतम दाम 2500 रुपये क्विंटल से ऊपर रहा. किसी एक मंडी में भी दाम 2000 रुपये से कम नहीं रहा. पांच मंडियों में तो दाम 3500 प्रति क्विंटल से ज्यादा रहा. इसकी वजह से किसान खुश हैं और वो ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि थोक दाम इसी तरह बना रहेगा.

महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के अनुसार नागपुर की हिंगना मंडी में तो 13 जून को आवक स‍िर्फ 1 क्विंटल रही, जिससे न्यूनतम दाम भी रिकॉर्ड बना गया. इस एक क्विंटल का न्यूनतम दाम 3500 रुपये प्रति क्विंटल रहा. यहां पर 12 जून को 3 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई थी, ज‍िसकी वजह से न्यूनतम दाम 2500 रुपये, अध‍िकतम 3500 और औसत 3100 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. मंडियों में आवक कम हो गई है, जिसकी वजह से दाम बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: नास‍िक की क‍िसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-क‍िसानी से रखना चाहती हैं दूर

क्यों बढ़ रहा है दाम

सरकार ने पांच महीने की प्याज न‍िर्यातबंदी के बाद 4 मई को निर्यात खोल दिया, इससे घरेलू बाजार में आवक कम हो गई, जिससे दाम बढ़ गए हैं. दूसरा कारण यह है कि इस साल उत्पादन में कमी का अनुमान है. वर्ष 2023-24 में प्याज का उत्पादन (पहला अग्रिम अनुमान) पिछले वर्ष के लगभग 302.08 लाख टन उत्पादन की तुलना में 254.73 लाख टन ही रहने का अनुमान है. इसका मतलब उत्पांदन में 47 लाख टन से अधिक की ग‍िरावट का अनुमान है. इस वजह से दाम बढ़ रहे हैं.

किस मंडी में कितना है दाम   

  • पुणे ज‍िले की वाई मंडी में 14 जून को स‍िर्फ 7 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 2200, अध‍िकतम 2900और औसत दाम 2550 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • अकोला की मार्केट में 283 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 1500, अध‍िकतम 3000 और औसत दाम 2500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केट‍िंग बोर्ड के अनुसार वीटा मंडी में 40 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 2500, अध‍िकतम 2800 और औसत दाम 2650 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • नंदुरबार मंडी में 87 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई.  न्यूनतम दाम 2120, अध‍िकतम 2400 और औसत दाम 2350 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

ये भी पढ़ें:  Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका


 

POST A COMMENT