देश के राजनीतिक गलियारे से लेकर आम लोगों तक सब्जियों में प्याज हमेशा से एक अहम मुद्दा रहा है. अपने बढ़ते घटते दामों की वजह से संसद से लेकर सड़कों तक चर्चा में बना रहता है. ऐसा ही हाल इन दिनों पटना की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. प्याज के बढ़े दामों की वजह से सरकार आम लोगों को पच्चीस रुपये प्रति किलो प्याज दे रही है. वहीं पटना के मीठापुर मंडी में प्याज के दाम में प्रति किलो चौदह रुपये की कमी होने के बाद फूटकर में 70 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. अब पचास से साठ रुपये तक पहुंच गया है. प्याज मंडी के व्यापारियों का कहना है कि छठ पर्व तक प्याज के दाम में कोई ज्यादा अंतर नहीं पड़ने वाला है. जब राजस्थान और मध्य प्रदेश से प्याज आने लगेंगे तो उसके बाद से प्याज के दाम में कमी आने की उम्मीद है.
प्याज के बढ़े दामों के बीच पटना सहित आसपास के जिलों में Nccf के द्वारा पच्चीस रुपये प्रति किलो प्याज बेचा जा रहा है. लेकिन प्याज खरीदने वाले लोगों का कहना है कि प्याज के बेहतर क्वालिटी नहीं मिल रही है. जबकि अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है. लोगों को अच्छा प्याज दिया जा रहा है. एक दो प्याज खराब होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-अब खुद प्याज का बाजार चलाएंगे महाराष्ट्र के किसान, संगठन ने किया ऐलान
बिहार की सबसे बड़ी प्याज मंडियों में से एक पटना की मीठापुर सब्जी मंडी के व्यापारी संजय कुमार कहते हैं कि नई प्याज आने के बाद पुरानी प्याज की कीमतों में गिरावट आई है. पिछले सात दिनों के दौरान प्याज की कीमत में 14 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है. आज से चार दिन पहले पुराने प्याज की कीमत थोक बाजार में 38 से 43 रुपये प्रति किलो थी. अब यह 30 से 37 रुपये के बीच बिक रहा है. इसके साथ ही नया प्याज राजस्थान के अलवर से आ रहा है, जो थोक में 42 से 44 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, हर दिन 20 टन प्याज लेकर तीन से पांच ट्रक बाजार में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार का ये किसान पोल्ट्री और बागवानी से कर रहा चालीस लाख की कमाई, पढ़ें Success Story
मीठापुर मंडी के प्याज कारोबारी प्रवेश कुमार का कहना है कि अगले पंद्रह से बीस दिनों तक प्याज की कीमतें ऐसी ही रहने वाली हैं. वहीं जब राजस्थान,बंगलौर, मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र से नये प्याज आने शुरू हो जाएंगे. उसके बाद कीमत कम होनी शुरू हो जाएगी. हालांकि, प्याज की बढ़ी कीमतों के बाद सरकार अपनी एजेंसियों के जरिए 25 रुपये प्रति किलो की दर से लोगों के बीच प्याज बेच रही है. जिसमें nccf के द्वारा पटना,मुजफ्फरपुर, दरभंगा और आरा के शहरी इलाकों में पच्चीस रुपए प्रति किलो के भाव से दो किलो तक प्याज दिया जा रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today