कड़ाके की सर्दी का कहर: खेतों में जम गई बर्फ! सरसों की फसल को भारी नुकसान

कड़ाके की सर्दी का कहर: खेतों में जम गई बर्फ! सरसों की फसल को भारी नुकसान

राजस्थान इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है. किसानों के लिए यह ठंड सबसे बड़ी मार साबित हुई है. खासकर खड़ी सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. ज्यादा पाला पड़ने से फूल और फलियां प्रभावित हो गई हैं.

Advertisement
कड़ाके की सर्दी का कहर: खेतों में जम गई बर्फ! सरसों की फसल को भारी नुकसानकड़ाके की सर्दी का कहर

राजस्थान का नागौर जिला इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है. उत्तरी बर्फीली हवाओं के तेज प्रभाव से शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान में अचानक 18 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई और पारा 0.4 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा. इससे नागौर, प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा जिला बन गया. फसलों पर बर्फ जैसी सफेद चादर जम गई, जिसे स्थानीय लोग "पाला" या "बर्फ जमना" कह रहे हैं.  शनिवार को भी ठंड में कोई खास राहत नहीं मिली. अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री दर्ज किया गया.  22 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने शीतलहर जैसा एहसास दिलाया, जिससे रातें और भी असहनीय हो गईं.

मौसम विभाग का अलर्ट

  • अगले 48 घंटों तक तापमान इसी स्तर पर रहने की संभावना है.
  • जिले के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी.

किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी

नागौर के किसानों के लिए यह ठंड सबसे बड़ी मार साबित हुई है. खासकर खड़ी सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. किसान नवरतन लाल मेघवाल ने बताया कि इतनी बर्फ आज पड़ी है कि सरसों की फसल खराब हो गई है, ज्यादा पाला पड़ने से फूल और फलियां प्रभावित हो गई हैं, पैदावार बहुत कम होगी या लगभग नहीं ही होगी. उन्होंने आगे कहा कि हम पिछले 4 महीने से इसी फसल पर अपनी सारी उम्मीदें लगाए हुए थे. अब इस ठंड और बर्फ ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से फसल बीमा के तहत मुआवजे की मांग की. कई अन्य किसानों ने भी बताया कि खेतों में जमे पानी और बर्फ से सरसों के पौधे झुलस गए हैं. कुछ इलाकों में गेहूं और जीरे को भी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

मौसम में होगा बड़ा बदलाव

  • एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26-27 जनवरी को सक्रिय होने वाला है.
  • 26 जनवरी दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है.
  • 27 जनवरी को अजमेर, बीकानेर, जयपुर और जोधपुर संभाग में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.
  • इसके अलावा आकाशीय बिजली और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है.
  • यह बदलाव ठंड से राहत दे सकता है, लेकिन बारिश से फसलों को और नुकसान का खतरा भी है.
  • मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है.

किसानों को सावधानी बरतने के निर्देश

  • किसान फसलों को ढकें या धुंआ करने जैसे उपाय अपनाएं.
  • ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े, अलाव और गरम चीजों का सेवन करें.
  • नागौर में यह कड़ाके की ठंड ने लोगों की रूह कंपा दी है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाला विक्षोभ कुछ राहत लाएगा.
POST A COMMENT