केंद्र और राज्य सरकारें कृषि और इससे जुड़े कार्यों के लिए वित्तीय सहायता और सुविधाएं प्रदान करती रहती हैं, ताकि किसानों, भूमिहीन लोगों और बेरोजगारों को बेहतर रोजगार मुहैया कराया जा सके. इस बीच, देश में मशरूम उत्पादन का चलन तेजी से फैल रहा है, क्योंकि यह पोषक तत्वों से भरपूर एक सुपर फूड सब्जी है. किसान इसकी खेती कम जगह में भी आसानी से कर सकते हैं. इसका उत्पादन कर इससे अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. मशरूम की उपयोगिता और रोजगार के अच्छे अवसरों को देखते हुए बिहार सरकार राज्य में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है.
इच्छुक लोगों को लोन दे रही है और उन लोन पर सब्सिडी भी दे रही है. इसके अलावा सरकार इसके उत्पादन किट को लेकर भी सहायता कर रही है. इसके साथ ही सरकार ने इन योजनाओं के तहत इच्छुक व्यक्तियों को प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की है और इसके उत्पादन के लिए राज्य के युवाओं को सब्सिडी पर मशरूम किट उपलब्ध करा रही है. आइए, जानते हैं बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ किसान कैसे उठा सकते हैं और लाभ के लिए कहां आवेदन कर सकते हैं.
बाजार में मशरूम की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है और राज्य के कुछ अलग-अलग जगहों पर किसान कम लागत और कम जगह में मशरूम की खेती कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं. मशरूम की बढ़ती मांग को देखते हुए बिहार सरकार इसके उत्पादन क्षेत्र का विस्तार करना चाहती है. इसके लिए बिहार सरकार बिना कृषि भूमि वाले लोगों के लिए मशरूम किट योजना चला रही है. इस योजना से जुड़कर बेरोजगार युवक, युवतियां, किसान और गरीब महिलाएं कम लागत और कम जगह में मशरूम का उत्पादन कर स्वरोजगार स्थापित कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बिहार सरकार मशरूम उत्पादन किट पर 90 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है.
ये भी पढ़ें: पान किसानों का KCC बनवाएगी सरकार, खेती के लिए 36,000 रुपये तक ले सकेंगे लोन
बिहार मशरूम किट योजना के तहत उद्यान विभाग ने एक मशरूम किट की कीमत 60 रुपये तय की है, जिस पर लाभुक को अधिकतम 90 प्रतिशत या 54 रुपये का अनुदान मिलेगा. इस योजना के तहत एक आवेदक को न्यूनतम 25 और अधिकतम 100 उत्पादन किट उपलब्ध कराए जाएंगे. एक किट का वजन 5 किलोग्राम होगा, जिसमें 100 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाले मशरूम स्पॉन होंगे. इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना का लाभ केवल वही आवेदक उठा सकते हैं जिनके पास जमीन नहीं है. योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को अधिकृत संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा.
ये भी पढ़ें: 1 रुपया में फसल बीमा कराएं इन 4 राज्यों के किसान, 31 जुलाई है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
इस योजना का लाभ आवेदकों को उद्यान विभाग द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा. योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए इच्छुक आवेदक को बिहार सरकार के उद्यान विभाग की विभागीय वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा. यहां किसानों को "मशरूम संबंधित योजना" पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आवेदक को मशरूम किट वितरण पर क्लिक करना होगा. आवेदक किसान के पास कृषि विभाग से पहले से प्राप्त डीबीटी नंबर होना चाहिए. आवेदन पत्र के साथ मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र, किसान पंजीकरण, पासपोर्ट साइज फोटो आदि आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे. मशरूम किट योजना का लाभ बिहार में रहने वाले सभी वर्ग के किसानों को ही दिया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today