मूंग के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है. यह तेजी तब भी बनी हुई है जब मंडियों में नई उपज की आवक शुरू हो गई है. सामान्य तौर पर भाव में तब कमी दर्ज की जाती है जब नई उपज मंडियों में आने लगती है. लेकिन मूंग के मामले में ऐसा नहीं हो रहा है. नई फसल आने के बावजूद मूंग के दाम घटने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसी संभावना है कि आगे भी यह भाव बढ़ा रहेगा, इसलिए किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी उपज को रोक कर रखें. आने वाले दिनों में उन्हें और भी अच्छे रेट मिल सकते हैं.
इसमें कर्नाटक और राजस्थान की मंडियों का हवाला दिया जा रहा है जहां मूंग की आवक सामान्य बनी हुई है. इसके बावजूद मूंग के दाम में किसी तरह की गिरावट नहीं देखी जा रही है. इसके पीछे दो खास वजहें बताई जा रही हैं- कम बारिश और इस बार मूंग का कम रकबा. देश के मूंग उत्पादक राज्यों में इसके रकबे में बहुत गिरावट देखी गई है. देर से बारिश होने की वजह से मूंग की बुआई पिछड़ी है या कई राज्यों में बुआई नहीं हो पाई है. इससे आने वाले दिनों में पैदावार गिरेगी जिससे सप्लाई घटने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: Monsoon Rain: राजस्थान के कई जिलों से रूठा मॉनसून, बारिश नहीं होने से जल उठीं फसलें
इस साल कम बारिश की वजह से मूंग की पैदावार गिरी है. दूसरी ओर, हालिया खरीफ में कम बारिश से मूंग का रकबा घटा है जिससे आने वाले दिनों में मूंग की महंगाई बने रहने की संभावना जताई जा रही है. उत्तर कर्नाटक की मंडियों में मूंग की नई उपज आ रही है जहां अच्छी उपज का भाव 10,000-11,000 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि कम क्वालिटी की मूंग का भाव 8,800-10,000 रुपये प्रति क्विंटल है.
इस साल मूंग के भाव का पैटर्न पिछले साल से बिल्कुल उलट है. पिछले साल इस सीजन में मूंग के भाव निचले स्तर पर चल रहे थे जबकि इस साल रेट में लगातार तेजी है. पिछले साल इसी सीजन में मूंग के दाम एमएसपी से नीचे चले गए थे, लेकिन इस बार किसानों को बंपर भाव मिल रहे हैं. इस साल आगे भी दाम में गिरावट रहेगी क्योंकि अभी तक मूंग के रकबे में 57 परसेंट की गिरावट दर्ज की जा रही है.
इन सभी हालातों को देखते हुए अभी मूंग के भाव एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं. यहां तक कि फसलें मंडी में शुरू से ही एमएसपी से ऊपर बनी हुई हैं. इस बार केंद्र सरकार ने मूंग की एमएसपी 8558 रुपये तय की है. इस हिसाब से मंडियों में 11,000 रुपये तक मूंग के भाव मिल रहे हैं. सोमवार को कर्नाटक की मंडियों में मूंग का मोडल भाव 9388 रुपये से लेकर 11143 रुपये दर्ज किया गया. जोधपुर मंडी में नई फसल का दाम 6500 से 7600 रुपये और नई उपज का भाव 6,000 से 7,100 रुपये चल रहा है.
ये भी पढ़ें: PMFBY: क्रॉप कटिंग की रेंडम सूची अभी तक जारी नहीं, किसानों का हो रहा नुकसान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today