Mandi Bhav: देश की इस मंडी में सबसे अधिक मिल रहा मक्के का भाव, किसानों की बढ़ी कमाई
भारत के सभी राज्यों में कई मंडियां हैं और सभी बाज़ारों में मक्के की कीमतें अलग-अलग होती हैं. इन बाज़ारों की कीमतें कई चीज़ों पर निर्भर करती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस बाजार में मक्के की कीमत क्या है.
मंडी में फसलों के दाम अक्सर ऊपर-नीचे होते रहते हैं. जिसके कारण लोगों को आज का मंडी भाव पता नहीं चल पाता है और जानकारी के अभाव में उन्हें अपनी फसल बेचते समय नुकसान उठाना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए यहां आपको मक्का के भाव के बारे में विशेष जानकारी दी जा रही है. मक्का मंडियों में खरीफ फसल की आवक शुरू हो गई है. किसानों को उनकी फसल की गुणवत्ता के अनुरूप दाम भी मिल रहे हैं. इस साल मक्के की नई फसल के जल्दी आने से किसानों को कीमतों में तेजी देखने को मिली है.
देश के किसानों को घाटे से बचाने के लिए सरकार फसलों पर एमएसपी की घोषणा करती रही है. जिसमें इस वर्ष सरकारी खरीद पर मक्के की कीमत 2000/ रुपये प्रति क्विंटल है. इसके अलावा अगर किसानों या व्यापारियों को बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं तो उन्हें अपनी फसल के अच्छे दाम मिल सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में मक्का का भाव.