Mandi Bhav: देश की इस मंडी में सबसे अधिक मिल रहा मक्के का भाव, किसानों की बढ़ी कमाई

Mandi Bhav: देश की इस मंडी में सबसे अधिक मिल रहा मक्के का भाव, किसानों की बढ़ी कमाई

भारत के सभी राज्यों में कई मंडियां हैं और सभी बाज़ारों में मक्के की कीमतें अलग-अलग होती हैं. इन बाज़ारों की कीमतें कई चीज़ों पर निर्भर करती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस बाजार में मक्के की कीमत क्या है.

Advertisement
Mandi Bhav: देश की इस मंडी में सबसे अधिक मिल रहा मक्के का भाव, किसानों की बढ़ी कमाईमक्का मंडी भाव

मंडी में फसलों के दाम अक्सर ऊपर-नीचे होते रहते हैं. जिसके कारण लोगों को आज का मंडी भाव पता नहीं चल पाता है और जानकारी के अभाव में उन्हें अपनी फसल बेचते समय नुकसान उठाना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए यहां आपको मक्का के भाव के बारे में विशेष जानकारी दी जा रही है. मक्का मंडियों में खरीफ फसल की आवक शुरू हो गई है. किसानों को उनकी फसल की गुणवत्ता के अनुरूप दाम भी मिल रहे हैं. इस साल मक्के की नई फसल के जल्दी आने से किसानों को कीमतों में तेजी देखने को मिली है.

देश के किसानों को घाटे से बचाने के लिए सरकार फसलों पर एमएसपी की घोषणा करती रही है. जिसमें इस वर्ष सरकारी खरीद पर मक्के की कीमत 2000/ रुपये प्रति क्विंटल है. इसके अलावा अगर किसानों या व्यापारियों को बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं तो उन्हें अपनी फसल के अच्छे दाम मिल सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में मक्का का भाव.

आंध्र प्रदेश मंडी

आत्मकुर 2200 रुपये प्रति क्विंटल
जंबूसर 2100 रुपये/क्विंटल

ये भी पढ़ें: Train Ticket Refund: ट्रेन छूट गई तो ऐसे कैंसिल कराना होगा टिकट, IRCTC से तुरंत मिलेगा रिफंड, जान लीजिए नियम

कर्नाटक मंडी

हरिहर 2200 रुपये प्रति क्विंटल
कुस्तगी 2290 रुपये प्रति क्विंटल
पावागाडा 2150 रुपये प्रति क्विंटल

महाराष्ट्र मंडी

जलगांव 2175 रुपये प्रति क्विंटल

राजस्थान मंडी

बेगू 2150 रुपये प्रति क्विंटल
कपासन 2200 रुपये प्रति क्विंटल
मालपुरा 2661 रुपये प्रति क्विंटल

तमिलनाडु मंडी

अलंगेयम 2500 रुपये प्रति क्विंटल
बोडिनायक्कनूर 2620 रुपये प्रति क्विंटल
थेनी 2590 रुपये प्रति क्विंटल
कामारेड्डी 2090 रुपये प्रति क्विंटल

18 नवंबर को मक्का का भाव

अलीगढ़ मंडी 1890 रुपये प्रति क्विंटल
गाजियाबाद मंडी 1980 रुपये प्रति क्विंटल
वाराणसी पीला मक्का 2040 रुपये प्रति क्विंटल
आगरा मंडी 1890 रुपये प्रति क्विंटल
एटा मक्का भाव 1890 रुपये प्रति क्विंटल
मैनपुरी मंडी 1880 रुपये प्रति क्विंटल
मेरठ मंडी 1990 रुपये प्रति क्विंटल
ललितपुर मंडी 1800 रुपये प्रति क्विंटल
सहारनपुर मंडी 1990 रुपये प्रति क्विंटल
मथुरा मंडी 1990 रुपये प्रति क्विंटल
जौनपुर मंडी 2020 रुपये प्रति क्विंटल
हरदोई मंडी 1910 रुपये प्रति क्विंटल
POST A COMMENT