कश्मीर में ताजा बर्फबारी से किसानों को मिली राहत, बागवानी फसलों की बढ़ेगी पैदावार

कश्मीर में ताजा बर्फबारी से किसानों को मिली राहत, बागवानी फसलों की बढ़ेगी पैदावार

ये बर्फबारी किसानों के लिए राहत लेकर आई है. बता दें कि किसान कई दिनों से अच्छी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद लगाए बैठे थे. वहीं, कई दिनों से हल्की फुहार होने से थोड़े चिंतित थे. लेकिन अब ताजा बर्फबारी होने किसानों को ये उम्मीद है कि देरी से लगने वाली फसल यानी पछेती फसलों की खेती करके घर के अनाज और पशुओं के चारे का ही इंतजाम कर लेंगे.

Advertisement
कश्मीर में ताजा बर्फबारी से किसानों को मिली राहत, बागवानी फसलों की बढ़ेगी पैदावारकश्मीर में ताजा बर्फबारी

कश्मीर घाटी में आज ताजा बर्फबारी हुई, जिससे किसानों को लंबे समय से सूखे मौसम और शून्य से नीचे के तापमान के बाद राहत मिली. इस ताजा बर्फबारी ने किसानों में उम्मीद जगाई है, जिससे फसलों के लिए आवश्यक नमी मिली है और सूखे जैसी स्थिति की चिंता कम हुई है. रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से पारे में गिरावट आई है. वहीं, पहाड़ी चोटियां एक बार फिर सफेद हो गई हैं. साथ ही पहाड़ी इलाके में ताजा बर्फबारी से बागवान खुश नजर आ रहे हैं.

जनवरी में बारिश होने की संभावना

ये बर्फबारी किसानों के लिए राहत लेकर आई है. बता दें कि किसान कई दिनों से अच्छी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद लगाए बैठे थे. वहीं, कई दिनों से हल्की फुहार होने से थोड़े चिंतित थे. लेकिन अब ताजा बर्फबारी होने किसानों को ये उम्मीद है कि देरी से लगने वाली फसल यानी पछेती फसलों की खेती करके घर के अनाज और पशुओं के चारे का ही इंतजाम कर लेंगे. दिसंबर महीने का आखिरी सप्ताह फिलहाल किसानों के लिए राहत भरा नजर आया. साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है यहां कई जिले में जनवरी में अच्छी बारिश हो सकती है. ये बारिश न सिर्फ खेती बल्कि बागवानी के लिए बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें:- हरियाणा के कई जिलों में ओले गिरने से फसलों को नुकसान, किसानों ने उठाई मुआवजे की मांग

किसानों और बागवानों को राहत

राज्य में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने से किसान और बागवान चिंतित थे. इस बर्फबारी ने उनके चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है. किसानों का कहना है कि बर्फबारी से फसलों को फायदा होगा और मिट्टी की नमी बनी रहेगी. बागवानों के लिए यह बर्फबारी सेब, आडू, खुबानी की फसल के लिए वरदान साबित होगी. इससे उत्पादन में बढ़ोतरी होगी.

किसानों के लिए एडवाइजरी जारी

कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को एडवाइजरी जारी की है कि हल्की बर्फबारी की स्थिति में फिलहाल बुवाई न करने की सलाह करें. वहीं, जिन इलाकों में इससे ज्यादा बर्फबारी हुई है वहां के किसानों बुवाई कर सकते हैं. साथ ही एक जनवरी की रात से फिर मौसम बिगड़ने की संभावना है, जो सप्ताह भर ऐसा ही रह सकता है.

ताजा बर्फबारी से संपर्क बाधित

इसके अलावा बांदीपुरा जिले में ताजा बर्फबारी हुई, जिससे पूरा इलाका सफेद चादर में लिपट गया. हालांकि, राजदान टॉप और गुरेज में भारी बर्फबारी के कारण 86 किलोमीटर लंबा बांदीपुरा-गुरेज मार्ग सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया, जिससे क्षेत्र में संपर्क बाधित हो गया.

अधिकारियों ने निवासियों से अनावश्यक यात्रा से बचने और खराब मौसम के इस दौर में सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. जल्द से जल्द सड़क संपर्क बहाल करने के प्रयास जारी हैं.

POST A COMMENT