
इस बार तो नागौरी जीरे ने अपनी खुशबू के कारण आसमान छू लिया. यहां बात उसके दाम की हो रही है. यहां का जीरा लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. इसका रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण किसानों के चेहरे पर खुशी के बादल छाए हुए हैं. नागौर और मेड़ता मंडी में शुक्रवार को जीरे का जमकर व्यापार हुआ. शुक्रवार को नागौर और मेड़ता मंडी में जमकर माल की आवक हुई. इस दौरान नागौर की मंडी में जीरे के भाव अधिकतम 58 हजार रुपये प्रति क्विंटल रहे. वही ईसबगोल के भाव 24 हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल तक चला गया.
यह पहली बार नहीं है जब जीरा और ईसबगोल के भाव इस कदर लाल हुए हैं. इस साल इन दोनों उपजों का रेट लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. दरअसल, इस बार बेमौसम बारिश ने कई प्रकार की फसलों को प्रभावित किया है. कई फसलों की उपज घट गई है. आने वाले दिनों में भी गिरावट की आशंका है. इसे देखते हुए व्यापारियों ने पहले ही कीमतों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. बाद में रेट और भी बढ़ सकते हैं. अभी के बढ़े भाव इस बात की ओर साफ इशारा करते हैं.
ये भी पढ़ें: Jeera Price: जीरा किसानों की बढ़ी कमाई, फरवरी से अब तक दोगुना तक बढ़ गए दाम
तो आइए पूरे देश में प्रसिद्ध पान मेथी, मूंग और जीरे के लिए प्रसिद्ध विशिष्ट मंडी नागौर और मेड़ता में ताजा भाव क्या रहे. यहां आपको अलग-अलग जींसों का मंडी भाव दिया जा रहा है-
भावों में आई छलांग के बारे में एक व्यापारी रामकिशोर बिस्शु ने कहा कि नागौर और मेड़ता की विशिष्ट मंडी में जमकर आवक हुई जिसके चलते नागौर की मंडी में जीरे के भाव 58,000, मेड़ता की विशिष्ट मंडी में 60,000 अधिकतम रहे. वही नागौर में सौंफ का रेट 20,000 रुपये और मेड़ता में 19,000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. इन दोनों मंडियों में शुक्रवार को जमकर खरीदारी हुई.
ये भी पढ़ें: Jeera Price: जीरे की कीमतों में भारी उछाल, भाव 58 हजार के पार, बुवाई रकबा भी दोगुना होने की संभावना
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today