Jeera Price: नागौर के ईसबगोल और जीरे ने फिर मारी उछाल, पहुंच गया 60 हजार पार 

Jeera Price: नागौर के ईसबगोल और जीरे ने फिर मारी उछाल, पहुंच गया 60 हजार पार 

राजस्थान में नागौर के जीरे का भाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है और इसकी कीमत 60,000 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है. नागौर मंडी में अभी यह भाव चल रहा है. हाल में इस रेट में कुछ गिरावट आई थी, लेकिन भाव फिर आसमान छूने लगे हैं.

Advertisement
Jeera Price: नागौर के ईसबगोल और जीरे ने फिर मारी उछाल, पहुंच गया 60 हजार पार नागौर के जीरे का भाव लगातार बढ़ता जा रहा है

इस बार तो नागौरी जीरे ने अपनी खुशबू के कारण आसमान छू लिया. यहां बात उसके दाम की हो रही है. यहां का जीरा लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. इसका रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण किसानों के चेहरे पर खुशी के बादल छाए हुए हैं. नागौर और मेड़ता मंडी में शुक्रवार को जीरे का जमकर व्यापार हुआ. शुक्रवार को नागौर और मेड़ता मंडी में जमकर माल की आवक हुई. इस दौरान नागौर की मंडी में जीरे के भाव अधिकतम 58 हजार रुपये प्रति क्विंटल रहे. वही ईसबगोल के भाव 24 हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल तक चला गया. 

यह पहली बार नहीं है जब जीरा और ईसबगोल के भाव इस कदर लाल हुए हैं. इस साल इन दोनों उपजों का रेट लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. दरअसल, इस बार बेमौसम बारिश ने कई प्रकार की फसलों को प्रभावित किया है. कई फसलों की उपज घट गई है. आने वाले दिनों में भी गिरावट की आशंका है. इसे देखते हुए व्यापारियों ने पहले ही कीमतों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. बाद में रेट और भी बढ़ सकते हैं. अभी के बढ़े भाव इस बात की ओर साफ इशारा करते हैं. 

ये भी पढ़ें: Jeera Price: जीरा किसानों की बढ़ी कमाई, फरवरी से अब तक दोगुना तक बढ़ गए दाम

तो आइए पूरे देश में प्रसिद्ध पान मेथी, मूंग और जीरे के लिए प्रसिद्ध विशिष्ट मंडी नागौर और मेड़ता में ताजा भाव क्या रहे. यहां आपको अलग-अलग जींसों का मंडी भाव दिया जा रहा है-

नागौर मंडी के कल के ताजा भाव

  • जीरे- 45,000 से 58,000
  • ग्वार- 5000 से 5820
  • मूंग- 7,000 से 8800
  • सौंफ- 14,000 से 20,000
  • ज्वार- 2500 से 3500
  • सरसों- 4000 से 5000
  • तारामीरा- 4800 से 5100
  • मेथी- 5500 से 6600
  • तिल- 12,500 से 14,600
  • मोठ- 6000 से 7300
नागौर मंडी में जींसों के भाव

मेड़ता की विशिष्ट मंडी के भाव

  • मूंग- 7,500 से 8,500
  • चना- 4,800 से 5,660
  • सुवा- 13,000 से 15,000
  • सौंफ-17,600 से 19,000
  • जीरा- 45,000 से 60,000
  • ग्वार- 5600 से 5871
  • ईसबगोल-18,000 से 21500
मेड़ता मंडी का भाव

भावों में आई छलांग के बारे में एक व्यापारी रामकिशोर बिस्शु ने कहा कि नागौर और मेड़ता की विशिष्ट मंडी में जमकर आवक हुई जिसके चलते नागौर की मंडी में जीरे के भाव 58,000, मेड़ता की विशिष्ट मंडी में 60,000 अधिकतम रहे. वही नागौर में सौंफ का रेट 20,000 रुपये और मेड़ता में 19,000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. इन दोनों मंडियों में शुक्रवार को जमकर खरीदारी हुई.

ये भी पढ़ें: Jeera Price: जीरे की कीमतों में भारी उछाल, भाव 58 हजार के पार, बुवाई रकबा भी दोगुना होने की संभावना

POST A COMMENT