हरियाणा के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर पहुंचे तिगांव अनाज मंडी, सुनीं किसानों की समस्याएं  

हरियाणा के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर पहुंचे तिगांव अनाज मंडी, सुनीं किसानों की समस्याएं  

हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर ने गुरुवार को तिगांव की अनाज मंडी का दौरा किया. मंडी परिसर का दौरा करते हुए मंत्री ने खरीद प्रक्रिया, स्‍टोरेज का प्रबंध, सफाई और बाकी बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया.

Advertisement
हरियाणा के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर पहुंचे तिगांव अनाज मंडी, सुनीं किसानों की समस्याएं  हरियाणा के मंत्री पहुंचे तिगांव मंडी

हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर ने गुरुवार को तिगांव की अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मंडी में किसानों की समस्याओं को सुना, अनाज खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये. मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तौल और भुगतान प्रक्रिया को शीघ्र और पारदर्शी बनाया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.  

किसानों को मिले सही कीमत 

मंत्री राजेश नागर ने कहा, 'मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से तत्पर है. मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंडी परिसर का दौरा करते हुए मंत्री ने खरीद प्रक्रिया, स्‍टोरेज का प्रबंध, सफाई और बाकी बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मंडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. राजेश नागर ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि मंडी में अनाज की तौल सही तरीके से हो और  किसानों को किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े. साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसानों को उनके अनाज का उचित मूल्य मिले. उनका कहना था कि हरियाणा सरकार की भी सही प्राथमिकता है. 

यह भी पढ़ें-महाराष्‍ट्र में पहली बार हुई शुगर फ्री नीले आलू की सफल खेती, किसान को हुआ बड़ा फायदा 

व्‍यापारियों को दिलाया भरोसा 

मंत्री नागर ने मंडी समिति के अधिकारियों से पूछा कि खरीद प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए अब तक क्या-क्या कदम उठाए गए हैं. इस पर अधिकारियों ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. उन्‍होंने मंडी प्रशासन और व्यापारियों के साथ एक मीटिंग भी की. उन्होंने आढ़ती संघ और व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है. इससे किसानों और व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि  मंडी में खरीद से लेकर भुगतान तक की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए. सरकार किसानों और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.  

यह भी पढ़ें-इस एक पोर्टल पर कई योजनाओं में कर सकेंगे निवेश, कृषि स्कीमों पर सबसे अधिक फोकस

किसानों को हो समय पर भुगतान 

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान तय समय सीमा के भीतर किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को अपनी उपज का पैसा पाने के लिए अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही, उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों के लिए पेयजल, छायादार स्थान और स्वच्छता जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा. सभी ने मंत्री के दौरे की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे मंडी की व्यवस्थाओं में सुधार होगा. 

POST A COMMENT