यूपी के बांदा में बाढ़ से तबाह किसानों ने की मुआवजे की मांग, अधिकारी बोले, जल्‍द भेजा जाएगा पैसा 

यूपी के बांदा में बाढ़ से तबाह किसानों ने की मुआवजे की मांग, अधिकारी बोले, जल्‍द भेजा जाएगा पैसा 

बांदा में यमुना और केन दोनो नदियों में आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है. जिले में पैलानी और बबेरू तहसील के दर्जनों गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. हालात ये हैं कि नदी किनारे क्षेत्र में खेतों में कई फुट पानी भर गया था जिसके चलते किसानों की बोई फसलें खराब हो गयी. अब इन किसानों को अपना पेट भरने की चिंता सता रही है.

Advertisement
यूपी के बांदा में बाढ़ से तबाह किसानों ने की मुआवजे की मांग, अधिकारी बोले, जल्‍द भेजा जाएगा पैसा यूपी के बांदा में बाढ़ से हुई खासी तबाही (फाइल फोटो)

यूपी के बांदा जिले में नदियों में आई तबाही के बाद से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. किसान अपनी बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा पाने के लिए परेशान है. मुआवजे की मांग के लिए भारतीय किसान यूनियन ने डीएम ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा काटा, नारेबाजी की और जिला प्रशासन से किसानों की बर्बाद हुई फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की. फिलहाल एडीएम ने किसानों को जल्द मुआवजे दिलाने का भरोसा दिलाया है. बताया जा रहा है कि कि 1784 किसानों के खाते में करीब 34 लाख रुपये भेजे जा चुके हैं. जबकि बाकी बचे किसानों को उनके खेतो में बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर जल्द पैसा भेजा जाएगा.

यमुना और केन नदी में आई बाढ़ 

बांदा में यमुना और केन दोनो नदियों में आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है. जिले में पैलानी और बबेरू तहसील के दर्जनों गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. हालात ये हैं कि नदी किनारे क्षेत्र में खेतों में कई फुट पानी भर गया था जिसके चलते किसानों की बोई फसलें खराब हो गयी. अब इन किसानों को अपना पेट भरने की चिंता सता रही है. भारतीय किसान यूनियन ने डीएम से शिकायत कर किसानों की मांग जल्द से जल्‍द पूरी करने के लिए कहा है. 

किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि उन्‍होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि बैंकों से किसानों की तरफ से लिए गए लोन के लिए समय दिया जाए. किसान कोई उद्योगपति नही जो पैसा लेकर कही चला जायेगा. खराब फसलों का जल्द मुआवजा दिया जाए और खराब ट्रांसफॉर्मर को जल्‍द से जल्‍द ठीक कराया जाए. इस तरह से कुल पांच मांगें यूनियन की तरफ से की गई हैं.  

अधिकारी बोले किसानों को मिला पैसा 

ADM बांदा राजेश कुमार ने कहा कि बांदा जिले की दो तहसील पैलानी और बबेरू जिसमे किसानों की फसलें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. सर्वे का काम जारी है और फीडिंग हो रही है. जैसे-जैसे फीडिंग का काम पूरा हो रहा है, वैसे ही वैसे किसानों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है. अब तक जिले में 1784 किसानों को 34 लाख रुपये किसानों को दिए जा चुके हैं. बाकी बचे किसानों के खाते में भी जल्द पैसा भेजा जाएगा.

बांदा में हालात गंभीर 

बांदा जिले में सितंबर के मध्‍य में केन और यमुना नदियों में आई बाढ़ की वजह से कई गांवों में हालात गंभीर हो गए हैं.  केन नदी के जलस्तर में पिछले दिनों गिरावट आई है लेकिन यमुना नदी का पानी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बना हुआ है. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर पहुंच चुका था जिससे क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हुए हैं.

बाढ़ प्रभावित गांवों में राशन और नाव जैसी सुविधा न मिलने से भी गांव वालो में खासी नाराजगी थी. जिले के तहत आने वाले खजूरी और पदारथपुर जैसे गांवों में तिल और ज्वार की फसलें पूरी तरह से पानी में डूब गई थीं जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. प्रभावित गांवों में पिछले कई दिनों तक बिजली नहीं थी जिसकी वजह से मोबाइल फोन तक बंद हो गए थे. 

यह भी पढ़ें- 

 

POST A COMMENT