मुंबई में भारी बारिश से सड़कों और घरों में पानी का 'सैलाब', फ्लाइट्स-रेलवे पर भी असर

मुंबई में भारी बारिश से सड़कों और घरों में पानी का 'सैलाब', फ्लाइट्स-रेलवे पर भी असर

मुंबई में कल भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया था. लोकल ट्रेनें जहां-तहां रुक गईं और आने वाली कम से कम 14 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट करना पड़ा. वहीं, आज मौसम विभाग ने मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
मुंबई में भारी बारिश से सड़कों और घरों में पानी का 'सैलाब', फ्लाइट्स-रेलवे पर भी असरमुंबई में भारी बारिश

मुंबई में बुधवार यानी 25 सितंबर की शाम से देर रात तक ऐसी बरसात हुई कि मायानगरी की रफ्तार थम गई. इसकी वजह से सब कुछ ठप हो गया, निचले इलाके डूब गए, जबकि मौसम विभाग ने आज भी सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसे बढ़ाकर दोपहर 1 बजे तक के लिए कर दिया गया है. यानी मुंबई पर अभी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस अलर्ट को देखते हुए आज यानी गुरुवार को मुंबई के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. बीती रात की बारिश में जो इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए उसमें चेंबूर, घाटकोपर, नवी मुंबई, नेहरू नगर, कुर्ला दहिसर ईस्ट, बेलापुर, चुनाभट्टी शामिल हैं.

निचले इलाकों में भरा पानी

हालांकि, मुंबई में भारी बारिश के बाद गुरुवार को रेल और वाहन यातायात बहाल हो गया है. कल भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया था, जिसकी वजह से लोकल ट्रेनें जहां-तहां रुक गईं और आने वाली कम से कम 14 उड़ानों का रूट डायवर्ट करना पड़ा. लेकिन अब स्थिति सामान्य है. हालांकि, आज भी मुंबई में भारी बारिश की संभावना है लेकिन स्थिति कल जैसी नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें:- दिल्‍ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार, मुंबई में 5 घंटे की बरसात के बाद हाल-बेहाल 

आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आज सुबह 8.30 बजे तक मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन अब ऑरेंज अलर्ट है. बारिश की संभावना आज भी बनी हुई है लेकिन स्थिति कल जैसी नहीं होगी. इसके साथ ही मुंबई के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. आज मुंबई का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को मुंबई और उसके आस-पास के जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

फ्लाइट्स पर क्या है असर

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऐसा असर पड़ा कि आज सुबह इंडिगो की एक उड़ान को विंड शियर के कारण लैंडिंग रोकनी पड़ी और उसे अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया. इसके अलावा कल कई उड़ानों पर असर देखने को मिला. इंडिगो की नौ, विस्तारा की दो, एयर इंडिया की एक, अकासा एयर की एक और गल्फ एयर की एक उड़ान सहित कुल 14 उड़ानें डायवर्ट हुईं. उड़ानों को अहमदाबाद (4), हैदराबाद (7), गोवा (2), और उदयपुर (1) के लिए फिर से रूट किया गया. स्पाइसजेट ने घोषणा की है कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण मुंबई हवाई अड्डे (बीओएम) पर सभी प्रस्थान और आगमन प्रभावित हो सकते हैं. (दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)

POST A COMMENT