Rohtak: अनाज मंडी में दुष्यंत चौटाला ने गेहूं खरीद का लिया जायजा, कहा- किसानों को आज से पेमेंट मिलना हुआ शुरू 

Rohtak: अनाज मंडी में दुष्यंत चौटाला ने गेहूं खरीद का लिया जायजा, कहा- किसानों को आज से पेमेंट मिलना हुआ शुरू 

शनिवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रोहतक की अनाज मंडी में पहुंचकर गेंहू खरीद और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज से किसानों को सभी एजेंसियों द्वारा पेमेंट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

Advertisement
Rohtak: अनाज मंडी में दुष्यंत चौटाला ने गेहूं खरीद का लिया जायजा, कहा- किसानों को आज से पेमेंट मिलना हुआ शुरू अनाज मंडी, सांकेतिक तस्वीर

आज हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रोहतक की अनाज मंडी में पहुंचकर गेंहू खरीद और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं चौटाला ने आढ़ती और व्यपारियों से मंडी में खरीद और उठान को लेकर बातचीत की. मीडिया से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अनाज मंडियों में एक तिहाई गेंहू आ चुका है. अनाज मंडियों में अस्सी प्रतिशत गेंहू की लिफ्टिंग भी हो चुकी है. वहीं किसानों की पेमेंट का विषय था, आज से किसानों को सभी एजेंसियों द्वारा पेमेंट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है यानी सोमवार तक बैंक खुलते ही पेमेंट का काम हो जायेगा.

वहीं जो अभी दो तिहाई गेंहू आना बाकी है उसका भी सही प्रबंध के किया जायेगा. किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

एफसीआई सीधे साइलो में खरीद रही है गेंहू

उन्होंने कहा कि इस साल एफसीआई सीधे साइलो में गेंहू खरीद कर रही है. वहां गेंहू खरीद में थोड़ी दिक्कत परेशानी आई थी. मगर प्रदेश सरकार ने उसमें भी पत्र लिखकर खरीद में तेजी करने की बात की है. साइलो में सीधे किसानों का गेंहू खरीदा जा रहा है. साइलो में गेंहू का भंडारण कर कई सालों तक रखा जा सकता है और गेंहू खराब भी नहीं होगा. साइलो से मंडियां खत्म नहीं होंगी. वहीं आढ़तियों को साइलो में गेंहू खरीद पर कमीशन भी दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- आपने देखी है 31 लीटर दूध देने वाली भैंस? पूरी बात जानने के लिए ये खबर पढ़ लें

किसानों और आढ़तियों को सरकार द्वारा राहत देने की मांग 

इसके अलावा, सिरसा में आज आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर पहुंचे और सिरसा की अनाज मंडी का दौरा किया और वहां उन्होंने किसानों और मंडी में काम करने वाले लोगों से मुलाकात कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अशोक तंवर मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने मंडी में मूलभूत सुविधाओं की कमी को उजागर करते हुए किसानों और आढ़तियों को सरकार द्वारा राहत दिए जाने की मांग की. 

'40 प्रतिशत फसलों की नहीं हुई गिरदावरी' 

इस दौरान, अशोक तंवर ने कहा कि अभी तक ओलावृष्टि और बारिश से खराब हुई 40 प्रतिशत फसलों की गिरदावरी भी नहीं हुई है. जबकि फसल से मंडिया भी भर चुकी हैं. वही मंडियों में न तो बारदाना है और न ही फसल का समय पर उठान हो रहा है. उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों के लिए पीने के पानी जैसे मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं. वही उन्होंने कहा कि खरीद भी समय पर नहीं हो रही और ना ही किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य मिल पा रहा है. इस लिए आज वो मंडी का दौरा कर किसानों और आढ़तियों से मिलकर चर्चा कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी किसानों और आढ़तियों के साथ उनके सुखदुख में खड़ी है. 

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में गेहूं खरीद केंद्रों पर कार्रवाई, दो समिति प्रबंधक को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

वही प्रदेश में इन दिनों इनेलो और कांग्रेस के गठबंधन की खूब चर्चा हो रही है. जब इस बारे में अशोक तंवर से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे शगूफा करार देते हुए कहा कि कई बार मार्किट में अपना सेंसेक्स ऊपर उठाने के लिए इस तरह से शगूफे छोड़े जाते हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि दूर-दूर तक इस तरह की कोई संभावना है. (सिरसा से बलजीत का इनपुट)

इसे भी पढ़ें- Grain Storage Tips : अनाज भंडारण के लिए इन बातों का रखें ध्यान, वरना होगा नुकसान

POST A COMMENT