Cotton Price: महाराष्ट्र की इस मंडी में 10,000 रुपये क्विंटल हुआ कॉटन का दाम, किसानों की बढ़ी उम्मीद

Cotton Price: महाराष्ट्र की इस मंडी में 10,000 रुपये क्विंटल हुआ कॉटन का दाम, किसानों की बढ़ी उम्मीद

अकोला मंडी में 71 क्विंटल कॉटन की आवक हुई. कम आवक की वजह से यहां भी दूसरी मंडियों के मुकाबले सही दाम मिला. अकोला में न्यूनतम दाम 7000, अधिकतम 7130 और औसत दाम 7065 रुपये क्विंटल रहा. यह दाम मार्केटिंग सीजन 2023-24 के ल‍िए तय एमएसपी से ज्यादा है. 

Advertisement
Cotton Price: महाराष्ट्र की इस मंडी में 10,000 रुपये क्विंटल हुआ कॉटन का दाम, किसानों की बढ़ी उम्मीदजानिए कपास का मंडी भाव

कॉटन के अच्छे दाम का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. महाराष्ट्र की एक मंडी में इसका दाम रिकॉर्ड 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है. बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले दो साल में पहली बार कॉटन का दाम इस ऊंचाई तक पहुंचा है. हालांकि सिर्फ एक ही मंडी में इतना भाव है, बाकी में 6000 से 7000 रुपये क्विंटल का दाम चल रहा है. किसानों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दाम जरूर बढ़ेगा क्योंकि इस साल कम उत्पादन का अनुमान लगाया गया है. 

महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार नागपुर जिले की पारशिवनी मंडी में मीडियम स्टेपल के कॉटन का न्यूनतम दाम 5 फरवरी को 9500 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत 9800 जबकि अधिकतम 10000 रुपये प्रति क्विंटल रहा. इसकी बड़ी वजह यह है कि मंडी में सिर्फ  31 क्विंटल की आवक हुई थी. इस भाव से किसानों को उम्मीद बंधी है कि इस साल दाम अच्छा मिल सकता है. जिन मंडियों में दाम अधिक है उनमें आवक कम है. 

ये भी पढ़ेंः किसानों को कपास के भाव में तेजी की उम्मीद, रोक कर रखा माल, जानें आज का भाव

अकोला में एमएसपी से ज्यादा रहा दाम

अकोला मंडी में 71 क्विंटल कॉटन की आवक हुई. कम आवक की वजह से यहां भी दूसरी मंडियों के मुकाबले सही दाम मिला. अकोला में न्यूनतम दाम 7000, अधिकतम 7130 और औसत दाम 7065 रुपये क्विंटल रहा. मार्केटिंग सीजन 2023-24 के ल‍िए मध्यम रेशे वाले कपास का एमएसपी 6620 रुपये प्रति क्विंटल जबक‍ि लंबे रेशेवाली किस्म का दाम 7020 रुपये प्रति क्विंटल तय क‍िया गया है. इस हिसाब  से अकोला में भी दाम ठीक रहा.

क‍िस मंडी में क‍ितना है दाम 

  • कटोल मंडी में 319 क्व‍िंटल कपास की आवक हुई थी. इसके बाद भी यहां कपास का न्यूनतम दाम 6500, अध‍िकतम दाम 6750 और औसत दाम 6600 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक पहुंच गया. 
  • वर्धा मंडी  में 2375 क्व‍िंटल कपास  की आवक दर्ज की गई. इस मंडी में न्यूनतम दाम 6525, अध‍िकतम 6920 और औसत दाम 6750 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • सिंदी मंडी में 2110 क्व‍िंटल कपास की आवक हुई. यहां पर न्यूनतम दाम 6550, अध‍िकतम 6920 और औसत 6850 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • चिमूर मंडी में 3634 क्व‍िंटल कपास की आवक हुई. यहां पर न्यूनतम दाम6701, अध‍िकतम 6775 और औसत दाम 6725 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, न‍िर्यात बंदी ने क‍िया बेहाल

 

POST A COMMENT