मिर्च की खेती में प्लास्टिक पलवार लगाने के 5 बड़े फायदे जान लें, कम दिनों में बढ़ जाएगी कमाई

मिर्च की खेती में प्लास्टिक पलवार लगाने के 5 बड़े फायदे जान लें, कम दिनों में बढ़ जाएगी कमाई

उच्च तकनीक वाली खेती से संकर किस्मों से प्रति एकड़ 100-125 क्विंटल हरी मिर्च या 20-25 क्विंटल लाल सूखी मिर्च प्राप्त की जा सकती है. मिर्च की उपज मौसम, किस्म और फसल प्रबंधन के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है.

Advertisement
मिर्च की खेती में प्लास्टिक पलवार लगाने के 5 बड़े फायदे जान लें, कम दिनों में बढ़ जाएगी कमाईमिर्च की खेती में करें इस तकनीक का इस्तेमाल

मिर्च भारत की प्रमुख मसाला फसल है. भारत में लगभग 7,92000 हेक्टेयर में मिर्च की खेती की जा रही है. जिससे लगभग 12,23000 टन उत्पादन प्राप्त होता है. भारत में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान प्रमुख मिर्च उत्पादक राज्य हैं. जिनसे कुल उत्पादन का 80 प्रतिशत प्राप्त होता है. मिर्च की खेती विभिन्न प्रकार की मिट्टी में आसानी से की जा सकती है जिसमें पर्याप्त मात्रा में कार्बनिक पदार्थ और उचित जल निकासी की सुविधा हो. मिर्च की फसल जलभराव को सहन नहीं कर सकती. हालांकि, मिर्च को पीएच 6.5-8.00 (वर्टिसोल) वाली मिट्टी में भी उगाया जा सकता है. मिर्च की खेती के लिए 15-35 डिग्री सेल्सियस तापमान और गर्म आर्द्र जलवायु उपयुक्त है. वहीं अगर आप भी मिर्च की खेती से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मिर्च की खेती में प्लास्टिक पलवार लगाएं और जानें इसके 5 बड़े फायदे.

क्या है प्लास्टिक पलवार विधि

मिर्च की फसल की आधुनिक खेती में सिंचाई के लिए ड्रिप विधि के साथ-साथ 30 माइक्रोन मोटाई की सिल्वर ब्लैक रंग की प्लास्टिक मल्चिंग शीट का उपयोग किया जाता है. इससे खरपतवार प्रबंधन में मदद मिलती है और साथ ही सिंचाई के पानी की मात्रा भी कम होती है. इससे मिर्च में रस चूसने वाले कीटों का प्रकोप कम होता है और उपज में 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

ये हैं पांच फायदे

  • प्लास्टिक पलवार की मदद से खरपतवार को रोकने में मदद मिलती है.
  • तापमान नियंत्रण करने में प्लास्टिक पलवार किसानों की मदद करता है.
  • प्लास्टिक पलवार की मदद से पौधों पर कीटों का आक्रमण कम होता है.
  • मिट्टी को समृद्ध और उपजाऊ बनाने के लिए प्लास्टिक पलवार की मदद ले सकते हैं.
  • इससे कम सिंचाई की जरूरत पड़ती है.

ये भी पढ़ें: Success Story: इजराइल तकनीक से खेती कर कमा रहे करोड़ों रुपये, किसान ने अपनी और गांव की तस्वीर बदली

मिर्च की खेती के लिए तैयारी

  • मिर्च की खेती के लिए खेत में मौजूद पुरानी फसलों के अवशेषों को साफ करके और उनके अवशेषों को नष्ट करके खेत तैयार करें.
  • मिर्च की खेती के लिए खेत के पीएच लेवल की जांच करवाएं. इसकी खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 5 से 8 के बीच होना चाहिए.
  • मिर्च की खेती के लिए आपको खेत में प्रति एकड़ 10 टन गोबर की खाद का इस्तेमाल करना चाहिए और फिर एक बार जुताई कर देनी चाहिए.
  • इसके बाद खेत को ऐसे ही छोड़ दें.
  • जब गोबर की खाद खेत में अच्छी तरह मिल जाए, तो खेत की चार से पांच बार गहरी जुताई करें और पाटा चलाकर खेत को अच्छी तरह समतल कर लें.
  • आप खेत में केंचुआ खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Shrimp: जिस जमीन पर एक दाना नहीं उगता उस पर हो रही 5 लाख प्रति एकड़ की कमाई

खरपतवार प्रबंधन

आमतौर पर मिर्च में पहली निराई 20-25 दिन बाद और दूसरी 35-40 दिन बाद की जाती है या डोरा या कोल्पा का इस्तेमाल किया जाता है. हाथ से निराई या डोरा/कोल्पा को प्राथमिकता दें. प्लास्टिक मल्च का इस्तेमाल करने से न केवल खरपतवार नियंत्रित होते हैं बल्कि मिट्टी की नमी भी बनी रहती है.

मिर्च की उपज क्षमता

उच्च तकनीक वाली खेती से संकर किस्मों से प्रति एकड़ 100-125 क्विंटल हरी मिर्च या 20-25 क्विंटल लाल सूखी मिर्च प्राप्त की जा सकती है. मिर्च की उपज मौसम, किस्म और फसल प्रबंधन के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है.

POST A COMMENT