वर्तमान समय में बैंगन की भर्ते की मांग घर से लेकर फाइव स्टार होटलों तक है. यदि आप एक किसान हैं तो आप बैंगन की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आपको बता दें, बैंगन लम्बे समय तक उपज देता है. सरल शब्दों में कहा जाए तो बैंगन एक बारहमासी पौधा है, लेकिन ज्यादातर किसान इसे वार्षिक पौधे के रूप में लगाते हैं. वहीं बैंगन में भरपूर मात्रा में पोषक भी होते हैं. इसमें कम कैलोरी में विटामिन, आयरन और फाइबर पाई जाती है. अगर आप भी बैंगन के अलग-अलग किस्म का पौधा लगाना चाहते हैं और उसका बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से बैंगन की पीपीसी, पूसा क्रांति और पूसा श्यामला किस्म का बीज ऑनलाइन आसानी से अपने घर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बैंगन की पीपीसी, पूसा क्रांति और पूसा श्यामला किस्म का बीज बेच रहा है. इन सब्जियों के बीज को आप ओएनजीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की सब्जियों और फलों के बीज आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान वेबसाइट के इस लिंक पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.
NSC' most popular Brinjal Seeds of three varieties PPC, Pusa Kranti and Pusa Shyamla are available @ONDC_Official
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) July 11, 2023
To get these best quality seed of Brinjal place your order online at https://t.co/8YzbAwLWc3#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu pic.twitter.com/eI8izb7WUS
बैंगन के बहुत सारी किस्में हैं, लेकिन बरसात के दिनो में किसानों को बैंगन की पीपीसी किस्म की खेती करनी चाहिए. इस किस्म की ये खासियत है कि इसके पौधों में कांटे नहीं होते हैं, वहीं इसका पौधा 10-12 सेंटीमीटर लंबा होता है. इसका रंग गहरा बैंगनी होता है और इसके पौधे में 4-9 फल प्रति गुच्छे में पैदावार देता है. इसकी पहली तुड़ाई रोपाई के 60-65 दिन बाद शुरू हो जाती है. वहीं इसकी किस्म का 100 ग्राम का पैकेट राष्ट्रीय बीज निगम के वेबसाइट पर 48 रुपये मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Buy Seeds Online : जैतून की इन किस्मों के साथ करें मुनाफे की खेती, घर बैठे मिलेंगे बीज, ये रही डिटेल
यह बैंगन की बहुत उन्नत किस्मों में से एक है इसके फल औसत रूप में 15 से 20 सेमी लंबे होते हैं. इसके फलों का रंग चमकीला बैंगनी होता है. इसके फल साधारण सब्जी और भरता दोनों के लिए उपयोगी होता है. वहीं इसका 100 ग्राम पैकेट की कीमत 43 रुपया है. किसान इसकी खेती कर अच्छी उपज पा सकते हैं.
पूसा श्यामला गन की किस्म का फल लंबा, चमकदार और आकर्षक गहरे बैंगनी रंग का होता है. इसके प्रत्येक फल का वजन 80-90 ग्राम होता है. वहीं रोपाई के 50-55 दिन बाद इसकी पहली तुड़ाई होती है. इसकी औसत उपज 39 टन प्रति हेक्टेयर है बैंगन के इस प्रजाति को आईएआरआई, नई दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है. वहीं इस किस्म के 100 ग्राम पैकेट को आप 45 रुपये में खरीद सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today