scorecardresearch
छत्तीसगढ़ में 160 लाख टन खरीदा जाएगा धान, कैबिनेट उप समिति की बैठक में लगी मुहर, जानें डिटेल्स

छत्तीसगढ़ में 160 लाख टन खरीदा जाएगा धान, कैबिनेट उप समिति की बैठक में लगी मुहर, जानें डिटेल्स

सभी खरीद केंद्रों को इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों की व्यवस्था करने को भी कहा गया है. बैठक में जूट कमिश्नर और जेम पोर्टल के माध्यम से जूट के बोरे खरीदने का भी निर्णय लिया गया, ताकि धान की खरीद सुव्यवस्थित हो और किसानों को जूट के बोरे आसानी से उपलब्ध हो सकें.

advertisement
छत्तीसगढ़ में धान खरीद की तैयारी. (सांकेतिक फोटो) छत्तीसगढ़ में धान खरीद की तैयारी. (सांकेतिक फोटो)

छत्तीसगढ़ सरकार ने 2024-25 खरीफ विपणन सत्र के लिए 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य रखा है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चालू खरीफ विपणन सत्र में समर्थन मूल्य पर धान खरीद और कस्टम मिलिंग की नीति की समीक्षा और सुझाव देने के लिए गठित कैबिनेट उप समिति ने सोमवार को मंत्रालय नवा रायपुर में बैठक की. इसी बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति ने राज्य के किसानों से अनुमानित 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का निर्णय लिया है.

बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा भी मौजूद थे. दिवाली और राज्य स्थापना दिवस समारोह राज्योत्सव को ध्यान में रखते हुए समिति ने 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने पर चर्चा की है. हालांकि, इस संबंध में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा. बैठक में राज्य में पंजीकृत किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का भी निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें-  Rice Export : चावल एक्‍सपोर्ट से हटा बैन! इस फैसले से किसानों काे कितना आएगा चैन?

धान खरीद के लिए 2739 क्रय केंद्र बनाए गए हैं

सभी खरीद केंद्रों को इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों की व्यवस्था करने को भी कहा गया है. बैठक में जूट कमिश्नर और जेम पोर्टल के माध्यम से जूट के बोरे खरीदने का भी निर्णय लिया गया, ताकि धान की खरीद सुव्यवस्थित हो और किसानों को जूट के बोरे आसानी से उपलब्ध हो सकें. पिछले खरीफ सीजन में राज्य में समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड 144.92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था. इस साल अनुमान है कि चालू सीजन में यह 160 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच जाएगा. अधिकारी ने बताया कि राज्य में 2,058 सहकारी समितियों और 2,739 धान खरीद केंद्रों के माध्यम से खरीद की जाएगी. 

यूपी में 2,300 रुपये प्रति क्विंटल है एमएसपी

वहीं, उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर यानी आज से धान की खरीद शुरू हो गई है. हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिलों में 1 अक्टूबर से खरीद शुरू हुई है. एक बयान में कहा गया है कि इसके बाद 1 नवंबर से लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में खरीद होगी. आधिकारिक बयान के मुताबिक, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़ और झांसी सहित कई जिलों में धान की खरीद 31 जनवरी तक जारी रहेगी. धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जबकि ग्रेड ए धान की कीमत 2,320 रुपये प्रति क्विंटल है.

ये भी पढ़ें- किसानों से मिले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, इस महीने से आधुनिक कृषि चौपाल शुरू करने का वादा