
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गन्ने के खेत में 15 साल के बच्चे की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने किशोर के खेत से गन्ना तोड़ने की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के दौरान के बाद मृतक के परिजनों ने गन्ना तोड़ने की वजह से हत्या की आशंका जताई थी इसके बाद से पुलिस इसी पहलू पर जांच कर रही थी.सूचना मिलने पर एसपी केशव चन्द्र, एएसपी दुर्गेश सिंह, सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय, थानाध्यक्ष मझिला सुव्रत नारायण त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे थे.
जिसके चलते पुलिस ने घटनास्थल के अगल-बगल के खेत मालिकों से पूछताछ की थी. जिसमें एक युवक पर पुलिस को शक था लेकिन युवक ने वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. वहीं सीसीटीवी कैमरे में युवक की गांव में मौजूदगी पाई गई जिसके बाद पुलिस ने दोबारा युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात को कबूल लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी के 10 जिलों में आज बारिश के आसार, जानिए बाकी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?
दरअसल, मंझिला थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी 15 वर्षीय मुकेश पुत्र रामबचन कक्षा 5 का छात्र था. वह प्रतिदिन की तरह 25 सितंबर को स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन जब देर शाम तक घर न आया तो उसकी तलाश की गई तो उसका शव इसी थाना क्षेत्र के मुजहा मजरा पारा निवासी शहाबुद्दीन के गन्ने के खेत की मेड पर पड़ा पाया गया. मृतक किशोर के गले पर धारदार हथियारों के अलावा सर पर चोट के निशान भी थे. इस मामले में मृतक के परिजनों ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं परिवार वालों ने खेत में गन्ना तोड़े जाने की वजह से हत्या की आशंका घटना वाले दिन ही पुलिस को जताई थी.
इसके बाद पुलिस की टीम परिवार द्वारा जताई गई आशंका पर जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे को लेकर घटनास्थल के आसपास के खेत मालिकों से पूछताछ की थी. जिसमें पुलिस को इस्माइल की गतिविधियां संदिग्ध लगी. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह घटना वाले दिन गांव में ही नहीं था जिसके बाद गांव में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरा की पुलिस ने पड़ताल की तो इस्माइल की मौजूदगी गांव में ही पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे दोबारा बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात कबूल लिया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक किशोर उसके खेत से गन्ना तोड़ लेता था जिसको लेकर उसने कई बार मृतक मुकेश से मना किया था. घटना वाले दिन भी मुकेश उसके खेत पर गन्ना तोड़ रहा था जहां पर उसने मुकेश को गन्ना तोड़ते हुए देखा और गुस्से में जाकर उसके गले और सर पर बांके से प्रहार कर दिया, जिससे मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद उसने शव को खेत की मेड़ पर डाल दिया और बांके को खेत में छुपा दिया. पुलिस ने मृतक की निशानी पर हत्या में प्रयुक्त बांके को बरामद किया है.
घटना का खुलासा करते हुए एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की गई और तमाम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो मुजहा गांव का रहने वाले इस्माइल पुत्र शहाबुद्दीन की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो इसे हिरासत में लेकर इससे पूछताछ की गई तो इसने किशोर की हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि उसने उसके सर पर बांके से हमला कर दिया था, जिससे मौके पर ही मौत हो गई तो बांके को गन्ने के खेत मे छिपा दिया और चला गया था.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today