
महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. राज्य में 6 अप्रैल से लगातार जारी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्याज, गेहूं, अंगूर, केला, आम, मकाई जैसी फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश से नासिक जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. बेमौसम बारिश में सबसे ज्यादा नुकसान प्याज की फसल को हुआ है 18 हजार 346 हेक्टेयर से ज्यादा में प्याज नष्ट हो चुका है. बेमौसम बारिश के कारण जिले में कही खेतों में पानी भर गया है तो कहीं कटी हुई प्याज पानी में भीगने से सड़ गई है. प्याज की फसल को हुए भारी नुकसान से किसान बड़ी मुसीबत में है.
प्याज के अलावा सब्जियां, अनार, अंगूर और आम के बाग भी प्रभावित हैं. बारिश की चेतावनी जारी होते ही किसान के सामने चिंता के बादल छा जाते हैं. अकोला, नासिक, बीड, अहमदनगर जिलों में कल ओलावृष्टि के कारण सड़कों पर बर्फ की चादर बिछी हुई नजर आई. किसानों का कहना हैं कि राज्य में इस समय रबी सीजन के प्याज की हार्वेस्टिंग शुरू है ऐसे में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की वजह से प्याज की तैयार फसल बर्बाद हो गई है. पहले किसान बाजार मे प्याज की गिरती कीमतों से परेशान थे और अब बेमौसम बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है.
नासिक जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. इससे कृषि फसलों को भारी नुकसान हुआ है. नासिक के सतना डांगसौंदाने में अंबासन, मोराने, सरदे, बिजोर्से शिवारा इलाके में सबसे ज्यादा ओलावृष्टि हुई है. कई जगहों पर तेज बारिश के कारण बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए हैं. इस बारिश से खेत में उगाई प्याज को काफी नुकसान हुआ है. नासिक में सबसे ज्यादा प्याज की खेती की जाती है, इसके अलावा कुछ किसान अंगूर की खेती भी करते हैं. पिछले 15 दिनों से हों रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण अंगूर के बाग में बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है.किसानों का कहना हैं कि पहले बाजार में उपज का उचित दाम नहीं मिलने से परेशान थे अब बारिश की मार झेल रहे हैं. किसानों कों डबल नुकसान हों रहा है. बेमौसम बारिश ने नासिक के ग्रामीण इलाकों में भी दस्तक दी है. मनमाड, नंदगांव क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हुई.
राज्य में पिछले कई दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की समस्या कों बढ़ा दिया है हालांकि, कोंकण और विदर्भ में बेमौसम बारिश दो दिनों में साफ होने की भविष्यवाणी की गई है. लेकिन राज्य के बाकी हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.इसके अनुसार मराठवाड़ा के कुल 18 जिलों जैसे परभणी, बीड, छत्रपति संभाजीनगर, लातूर, धाराशिव में 23 अप्रैल तक बेमौसम बारिश की भविष्यवाणी की गई है. बारिश से फसलों को रहे नुकसान से किसानों आर्थिक संकट का समान करना पड़ रहा हैं. किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today