महाराष्ट्र में किसान ने बकरे को खिला दिया 60 क्विंटल प्याज, वजह जानकर चौक जाएंगे आप

महाराष्ट्र में किसान ने बकरे को खिला दिया 60 क्विंटल प्याज, वजह जानकर चौक जाएंगे आप

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से प्याज की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान उठना पड़ रहा हैं बारिश में प्याज भीग जाने के कारण निराश किसान ने 60 क्विंटल प्याज बकरियों को खिलाने पर मजबूर हुआ. किसान ने कहा इस साल बाज़ार में प्याज का उचित भाव नहीं मिलने से परेशान थे,और अब प्राकृतिक की बेरुखी से डबल नुकसान झेलना पड़ रहा हैं. 

Advertisement
महाराष्ट्र में किसान ने बकरे को खिला दिया 60 क्विंटल प्याज, वजह जानकर चौक जाएंगे आपनिराश किसान ने बकरियों को खिला दिया प्याज (Photo-sarita sharma/Kisan Tak).

 महाराष्ट्र में किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है एक तरफ बाज़ार में उपज का उचित दाम नहीं मिल पा रहा   है. तो वहीं अब बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी हैं. राज्य में सबसे ज्यादा इस समय प्याज की खेती करने वाले किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं. राज्य में पिछले कई दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से तैयार फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ हैं.वहीं नासिक जिले में किसानों द्वारा खेत में रबी सीजन का रखा प्याज बारिश के कारण पूरी तरह से भीग कर खराब हो गया. इसके आलवा कई जिलों में किसानों के खेतों में तैयार फसल नष्ट हो गई. किसानों का कहना हैं कि कुछ ही दिनों में हार्वेस्टिंग करने वाले थे ऐसे में बेमौसम बारिश ने सबकुछ  बर्बाद कर दिया. इससे किसानों को भारी आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा हैं.

किसानों का कहना हैं कि पहले से ही बाज़ार में प्याज का भाव कम मिल रहा हैं वहीं बारिश के पानी में प्याज भीग जाने के बाद बाज़ार में कोई व्यापारी नहीं खरीदी करेगा इसलिए निराश किसानों ने भीगे हुए प्याज और अच्छे प्याज को बकरियों को खिला दिया. राज्य मे किसान इस साल डबल नुकसान झेल रहे हैं. 

किसान ने बताई आपबीती 

नासिक जिले के येवला तालुका में रहने वाले किसान गोरख सोनवणे बताते है कि रबी सीजन के प्याज का हार्वेस्टिंग कर खेतों में रखा था. सोनवणे ने बताया कि 60 क्विंटल प्याज का अच्छा उत्पादन मिला था हुई बेमौसम बारिश के कारण पूरी प्याज भीग गई. सोनवणे बताते हैं कि प्याज गीली होने जाने के कारण मार्केट कमेटी में नहीं बिकता है. इसलिए प्याज को  भेड़-बकरियां खिलना पड़ रहा हैं. इसके चलते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं. गोरख सोनवणे का कहना हैं कि इस साल बाज़ार और प्रकृतिक मार से किसान संकट में हैं कैसे हम किसानों का गुजारा हो पाएगा. सोनवणे ने आगे कहा हालांकि राज्य सरकार ने मुआवजे कि घोषणा लेकिन ये पैसा वास्तव में कब मिलेगा या नहीं ये पता नहीं. 

बारिश में 60 क्विंटल प्याज भीग जाने के बाद किसान ने बकरियों को खिला दिया
बारिश से 60 क्विंटल प्याज भीग जाने के बाद किसान ने बकरियों को खिला दिया

 

इसे भी पढ़ें:  Crop Damage: बेमौसम बारिश से अंगूर, किशमिश को हुआ भारी नुकसान, किसान चिंतित

इतने हेक्टेयर में प्याज हुई नष्ट

बेमौसम बारिश में मुख्या फसलों के साथ - साथ बागवानी भी प्रभावित हुई हैं. गेहूं, सब्जियां, अनार, अंगूर, केला, ज्वार और आम जैसे फसलों का बड़े पैमाने पर बर्बाद हुआ हैं. लेकिन वहीं प्याज कि फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.18 हजार 346 हेक्टेयर में  प्याज नष्ट हुआ हैं. किसानों का कहना हैं कि कई जिलों में बारिश के कारण खेत में पानी भरने से प्याज कि फसल सड़कर खराब हुई तो कही कटी हुई प्याज पानी में भीगने से सड़ गई है. इससे किसानों आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं. 

 

 


 

POST A COMMENT